
Rajasthan News: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें राजस्थान के सभी दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल होंगे. यह सम्मेलन कांग्रेस की OBC सेल की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संगठनात्मक शक्ति और सामाजिक न्याय की नीति को लेकर पार्टी रणनीति को मजबूती दी जाएगी. कांग्रेस के OBC भागीदारी न्याय सम्मेलन में राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता होंगे. सम्मेलन को लेकर राजस्थान से विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि, विधायक, ब्लॉक स्तर के नेता और OBC समाज से जुड़ी इकाइयां गुरुवार रात से ही दिल्ली पहुंचने लगी हैं.
गहलोत और पायलट भी होंगे शामिल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, वरिष्ठ विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेंगे.
जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी
OBC भागीदारी न्याय सम्मेलन को पार्टी 2024 लोकसभा चुनावों में मिले संकेतों के बाद एक सामाजिक प्रतिनिधित्व के एजेंडे के रूप में देख रही है. इसमें जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के नारे को जमीन पर उतारने की रणनीति बनाई जाएगी.
राजस्थान कांग्रेस के लिए यह सम्मेलन OBC समाज के बीच पकड़ मजबूत करने, मोदी सरकार को सीधी चुनौती देने और सामाजिक न्याय के मुद्दे को पुन: राष्ट्रीय बहस का विषय बनाने का प्रयास माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- धनखड़ का इस्तीफा तानाशाही की निशानी, डोटासरा ने कहा- लोकतंत्र के लिए खतरा.. हम सड़क पर उतरेंगे