अनीता चौधरी मर्डर मिस्ट्री: गुलामुद्दीन के घर में मिले महत्वपूर्ण साक्ष्य, 7 घंटे चली तलाशी, 13 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

अनीता चौधरी हत्याकांड में पुलिस आरोपी गुलामुद्दीन को रिमांड पर ली है और लगातार जांच और पूछताछ कर रही है. आरोपी गुलामुद्दीन के घर की गहन जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Anita Chaudhary Murder Mystery: जोधपुर में हुए अनिता चौधरी हत्या कांड के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. सोमवार (11 नवंबर) को एडीसीपी, एसीपी, सरदारपुरा थानाधिकारी व सब-इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिस अधिकारियों ने पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी गुलामुद्दीन के घर की गहनता से तलाशी ली. करीब 7 घंटे तक घर और घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण साक्ष्य लगे है. हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल हाथ लगे इन सबूतों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिता चौधरी के मोबाइल से जुड़ी सामग्री, कॉपी में लिखे कई लोगों से लेनदेन के हिसाब किताब, नशीली दवाइयां सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे है.

घर से मिले नींद की गोलियां सहित कई साक्ष्य

पुलिस टीम सोमवार सुबह बोरानाडा गंगाणा ग्रीन सिटी स्थित गुलामुद्दीन के घर पहुंची. अधिकारियों की गाड़ी के ड्राइवर को भी बाहर खड़ा किया गया. पुलिस ने पहले दो कमरे में रखे सारे सामान को खंगाला. इसमें अलमारी, बक्सें, गुलामुद्दीन के कपड़े की पोटली, स्टोर में पड़ें सामान, कई कॉपी व रजिस्टर के एक-एक पन्नें को पुलिस अधिकारियों ने पलट कर देखा. इसके अलावा तलाशी के दौरान पुलिस को कई तरह की मेडिसिन और लिक्विड जैसी दवाइयां भी मिली है. इसमें अधिकांश नशीली और नींद की गोलियां होने की संभावना जताई जा रही है. इनमें गुलामुद्दीन के हाथों से लिखे कई गाने, शायरी, दोस्तों व लेनदेन का हिसाब भी लिखा मिला. पुलिस ने रसोई की तलाशी ली जिसमें पत्नी आबिदा द्वारा घर के आटा, दाल चावल सहित डिब्बे में रखे सामान को खंगाला. पुलिस ने तकिए से लेकर चादर, कंबल, गुलामुद्दीन के पेंट-शर्ट, कुर्ता-पायजामे व सिर पर पहनने वाली टोपी को भी खंगाला. 

Advertisement

घटनास्थल की मिट्टी की हुई जांच

ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या के बाद जिस जगह शव को दफनाया गया, पुलिस ने उस घटनास्थल की भी फिर से बारीकी से जांच की. पुलिस अधिकारी खुद दस-बारह फीट गहरे मिट्टी के गड्ढे में उतरे. पुलिस ने इस गड्ढें में जगह-जगह पर नीचे की तरफ पांव मारने के साथ फावड़ा लेकर कुछ ढूंढ़ने का प्रयास किया. पुलिस को मिट्टी के इस गड्ढे में अनिता के मोबाइल से जुड़ी कुछ सामग्री भी हाथ लगने की आशंका है. हालांकि इस पर भी पुलिस ने खुलकर बोलने से साफ मना कर दिया.

गुलामुद्दीन बदल रहा बार-बार अपने जवाब

Advertisement

हत्या के आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से पकड़ जोधपुर लाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात महिला थाना पश्चिम में प्रेसवार्ता रखी. मीडिया से रूबरू होने के बाद आरोपी गुलामुद्दीन को थाने के एक कमरे में रखा. जहां से देर रात बाद दूसरे थाने में ले जाया गया. वहां से शनिवार रात को प्रतापनगर थाने में आरोपी को शिफ्ट किया गया. थाने में डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज खुद गुलामुद्दीन से एक के बाद एक सवाल-जवाब कर रहे है. डीसीपी ने रविवार रात को भी चार-पांच घंटें तक लगातार आरोपी से पूछताछ की. आरोपी गुलामुद्दीन को दिन क्या रात में भी सोना नसीब नहीं हो रहा. हालांकि शातिर गुलामुद्दीन पुलिस अधिकारियों के हर सवाल को बार-बार हां से ना में बदल रहा है.

Advertisement

अनीता के शव को 13 दिन से अंतिम  संस्कार का इंतजार

जोधपुर की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस को 13 दिन बीत चुके हैं. केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, फिर भी अभी तक अनिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. उसका शव छह टुकड़ों में एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. परिजन अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देने पर अड़े हुए हैं. वे अभी भी धरने पर बैठे हैं. परिजनों की मांग है कि केस की सीबीआई जांच करवाए जाए. हत्या की पूरी कहानी का खुलासा किया जाए. केस में नामजद किए गए तैयब अंसारी को गिरफ्तार किया जाए. परिजन इस बात को कतई स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई थी. उनका कहना है कि हत्या के पीछे कहानी कुछ और है. ऐसे में वे शव का पोस्टमार्टम और उसे उठाने की सहमति नहीं दे रहे हैं.

पोस्टमार्टम के लिए जारी हुए 11 नोटिस

अनीता के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस लगातार अनीता के पति और बेटे को नोटिस जारी कर रही है. सरदारपुरा पुलिस ने सोमवार को सातवीं बार नोटिस चस्पा किया. इससे पहले अनीता के घर पर नोटिस लगाया गया था तो भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर परिसर में धरना स्थल पर नोटिस लगाया गया. बावजूद इसके अनीता के परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दे रहे. अब धरना स्थल बदलकर कुड़ी भगतासनी पहुंच चुका है तो पुलिस सोमवार को वहां पहुंची और नोटिस चस्पा किया. नोटिस चश्पा करने के दौरान आरएलपी नेता संपत पूनिया ने सब इंस्पेक्टर से पूछा तो उसने बताया 11 नोटिस जारी हुए है जबकि 2 दिन पहले 6 नोटिस जारी होने की बात हुई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस भी इस हत्याकांड को लेकर कहीं ना कहीं बौखलाई हुई है. वही अधिकारी कैमरे पर बोलने से कतरा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Baran: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन