विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2024

Baran: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

Rajasthan: बारनी में शुक्रवार को 22 वर्षीय युवक को चोर समझकर घर के कमरे में बंद कर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Baran: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
प्रतीकात्मक तस्वीर

Baran News: बारां जिले के बारानी गांव में चोर होने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिजन मृतक के शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हैं.

चोरी के शक में पीट-पीटकर युवक की हत्या

जिले के बारनी में शुक्रवार को 22 वर्षीय युवक को चोर समझकर घर के कमरे में बंद कर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम युवक को उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने देर रात मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन परिजन मुआवजे और आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े रहे. वहीं सोमवार यानि आज सुबह परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और अपना धरना जारी रखा.

इलाज के दौरान हुई मौत

इस बारे में जगदीश ओढ़ ने बताया कि नाहरगढ़ के हरिपुरा निवासी श्याम लाल ओढ़ जोधपुर में काम करता था. वह वहां से पैसे लेकर अपने गांव जा रहा था. तभी रास्ते में उसे चोर समझकर मारपीट की गई.  जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद युवक के परिजन जांच और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रशासन ने मांगी परिवार की मांगे

प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही पेंशन के रूप में आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. इस बीच बारां की एक सामाजिक संस्था ने अपने खर्चे पर मृतक युवक के शव को एंबुलेंस से गांव भिजवाने और अंतिम संस्कार की व्यवस्था की.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: रात 12 बजे फ़ोन कर बृजेन्द्र ओला ने पायलट को क्यों बोला, ''...तो मुझे भी नहीं चाहिए तुम्हारी टिकट''

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close