Baran News: बारां जिले के बारानी गांव में चोर होने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिजन मृतक के शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हैं.
चोरी के शक में पीट-पीटकर युवक की हत्या
जिले के बारनी में शुक्रवार को 22 वर्षीय युवक को चोर समझकर घर के कमरे में बंद कर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम युवक को उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने देर रात मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन परिजन मुआवजे और आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े रहे. वहीं सोमवार यानि आज सुबह परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और अपना धरना जारी रखा.
इलाज के दौरान हुई मौत
इस बारे में जगदीश ओढ़ ने बताया कि नाहरगढ़ के हरिपुरा निवासी श्याम लाल ओढ़ जोधपुर में काम करता था. वह वहां से पैसे लेकर अपने गांव जा रहा था. तभी रास्ते में उसे चोर समझकर मारपीट की गई. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद युवक के परिजन जांच और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रशासन ने मांगी परिवार की मांगे
प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही पेंशन के रूप में आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. इस बीच बारां की एक सामाजिक संस्था ने अपने खर्चे पर मृतक युवक के शव को एंबुलेंस से गांव भिजवाने और अंतिम संस्कार की व्यवस्था की.