अंजू अब नहीं लौटेगी भारत? पाकिस्‍तानी पति नसरुल्‍लाह ने बताया - एक साल का बढ़ा वीजा

नसरुल्‍लाह ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने जो भी कागजात मांगे थे, उन्‍हें उपलब्‍ध करवा दिया गया है. विदेश मंत्रालय उनका पूरा सहयोग कर रहा है. 10 दिन में पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर एक वर्ष का एक्सटेंशन का वीजा पत्र दे दिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नसरुल्लाह ने बताया है कि एक साल का वीजा एक्सटेंशन मिल गया है. 
अलवर:

अलवर के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू का पाकिस्‍तान के नसरुल्‍लाह से निकाह के बाद एक साल का वीजा और मिल गया है. इसके लिए अंजू के पति नसरुल्लाह ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में वीजा एक्सटेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था और इसके बाद अंजू का एक साल का वीजा बढ़ गया है. पाकिस्तान की मीडिया से बात करते हुए नसरुल्लाह ने बताया कि वह विदेश मंत्रालय में वीजा एक्सटेंशन के लिए आए थे. उनकी पत्नी अंजू के लिए वीजा एक्सटेंशन का प्रार्थना पत्र दिया था और एक साल का एक्सटेंशन मिल गया है. इसके बाद अंजू के भारत लौटने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 

नसरुल्‍लाह ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने जो भी कागजात मांगे थे, उन्‍हें उपलब्‍ध करवा दिया गया है. विदेश मंत्रालय उनका पूरा सहयोग कर रहा है. 10 दिन में पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर एक वर्ष का एक्सटेंशन का वीजा पत्र दे दिया जाएगा. 

Advertisement

अंजू 23 जुलाई को अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. अंजू ने अपने पाकिस्तानी मित्र नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है. पहले यह बताया जा रहा था कि अंजू को 2 महीने का वीजा एक्सटेंशन दिया गया है, लेकिन अब अंजू के पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह ने बताया है कि एक साल का वीजा एक्सटेंशन मिल गया है. 

Advertisement

बता दें कि अंजू के पति अरविंद ने अपनी पत्नी और उसके फेसबुक मित्र नसरुल्‍लाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. अरविंद ने दावा किया था कि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है, इसलिए वह सीमा पार के आदमी से शादी नहीं कर सकती है. 34 वर्षीय विवाहित भारतीय महिला अंजू ने वैध वीजा पर पाकिस्तान के कबायली खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में जाकर नसरुल्ला से शादी की थी. 
 

Advertisement