विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 07, 2023

अंजू अब नहीं लौटेगी भारत? पाकिस्‍तानी पति नसरुल्‍लाह ने बताया - एक साल का बढ़ा वीजा

नसरुल्‍लाह ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने जो भी कागजात मांगे थे, उन्‍हें उपलब्‍ध करवा दिया गया है. विदेश मंत्रालय उनका पूरा सहयोग कर रहा है. 10 दिन में पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर एक वर्ष का एक्सटेंशन का वीजा पत्र दे दिया जाएगा. 

Read Time: 2 min
अंजू अब नहीं लौटेगी भारत? पाकिस्‍तानी पति नसरुल्‍लाह ने बताया - एक साल का बढ़ा वीजा
नसरुल्लाह ने बताया है कि एक साल का वीजा एक्सटेंशन मिल गया है. 
अलवर:

अलवर के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू का पाकिस्‍तान के नसरुल्‍लाह से निकाह के बाद एक साल का वीजा और मिल गया है. इसके लिए अंजू के पति नसरुल्लाह ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में वीजा एक्सटेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था और इसके बाद अंजू का एक साल का वीजा बढ़ गया है. पाकिस्तान की मीडिया से बात करते हुए नसरुल्लाह ने बताया कि वह विदेश मंत्रालय में वीजा एक्सटेंशन के लिए आए थे. उनकी पत्नी अंजू के लिए वीजा एक्सटेंशन का प्रार्थना पत्र दिया था और एक साल का एक्सटेंशन मिल गया है. इसके बाद अंजू के भारत लौटने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 

नसरुल्‍लाह ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने जो भी कागजात मांगे थे, उन्‍हें उपलब्‍ध करवा दिया गया है. विदेश मंत्रालय उनका पूरा सहयोग कर रहा है. 10 दिन में पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर एक वर्ष का एक्सटेंशन का वीजा पत्र दे दिया जाएगा. 

अंजू 23 जुलाई को अपने पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. अंजू ने अपने पाकिस्तानी मित्र नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है. पहले यह बताया जा रहा था कि अंजू को 2 महीने का वीजा एक्सटेंशन दिया गया है, लेकिन अब अंजू के पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह ने बताया है कि एक साल का वीजा एक्सटेंशन मिल गया है. 

बता दें कि अंजू के पति अरविंद ने अपनी पत्नी और उसके फेसबुक मित्र नसरुल्‍लाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. अरविंद ने दावा किया था कि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है, इसलिए वह सीमा पार के आदमी से शादी नहीं कर सकती है. 34 वर्षीय विवाहित भारतीय महिला अंजू ने वैध वीजा पर पाकिस्तान के कबायली खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में जाकर नसरुल्ला से शादी की थी. 
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close