विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2025

राजस्थान में पुलिस अधिकारी बनीं इन दो महिलाओं की खूब चर्चा, सीएम भजनलाल ने शेयर किया वीडियो

राजस्थान सीएम ने एक्स पर लिखा, 'पल्लवी सोनी ने राह में आने वाली सभी बाधाओं को पार करते हुए पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी जगह बनाई है. उनकी सफलता राजस्थान सरकार की महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों की सफलता का उदाहरण है.'

राजस्थान में पुलिस अधिकारी बनीं इन दो महिलाओं की खूब चर्चा, सीएम भजनलाल ने शेयर किया वीडियो

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के सपनों को आकार देने के लिए कृत संकल्पित है. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से राजस्थान की बेटी पल्लवी (Pallavi) और अंजू कुमारी (Anju Kumari) के पुलिस अधिकारी बनने की कहानी को साझा किया, जो कि राज्य सरकार की नारी और युवा उत्थान केन्द्रित नीतियों की सार्थकता को दर्शाती है.

दृढ़ निश्चय और सही मार्गदर्शन से हासिल की सफलता

वीडियो पोस्ट के अनुसार, पल्लवी कुमारी ने राह में आने वाली सभी बाधाओं को पार करते हुए पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी जगह बनाई है. वहीं, दृढ़ निश्चय से सफलता हासिल करने वाली अंजू कुमारी की कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने पुलिस अधिकारी बनकर यह साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और हौसले से हर चुनौती को पार किया जा सकता है और राज्य सरकार की महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों ने उनकी राह को आसान बनाया है.

पुलिस फोर्स की भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण

राज्य सरकार युवाओं को 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है. इसी दिशा में, राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में होने वाली सरकारी नौकरियों में भर्ती परीक्षाओं के कैलेण्डर जारी करने के साथ ही, समय-समय पर नियुक्तियां भी प्रदान की जा रही है. साथ ही, प्रदेश में महिला सुरक्षा एवं पुलिस फोर्स में महिलाओं का अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने पुलिस फोर्स की भर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है. इसी तरह, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया है.

ये भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा सड़क हादसे वाले राज्यों की लिस्ट में टॉप-6 पर राजस्थान, हर साल हो रही 11 हजार लोगों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close