दिगंबर जैन मंदिर में वार्षिक मेले का हुआ आयोजन, पाण्डुक शिला उद्यान तक निकाली गई रथ यात्रा

सीकर में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में वार्षिक मेले के साथ कलशाभिषेक का आयोजन हुआ. इसके साथ ही महावीर स्वामी मंदिर में सकल जैन समाज द्वारा णमोकार के पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
रथ यात्रा निकालते जैन धर्म के लोग

महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर के वार्षिक मेले का भव्य आयोजन रविवार को सालासर रोड़ स्थित पाण्डुक शिला उद्यान में किया गया. इस अवसर पर सालासर स्टैंड स्थित महावीर स्वामी मंदिर से पाण्डुक शिला उद्यान तक रथ यात्रा निकाली गई. जैन वीर संगम के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील काला ने बताया कि रथयात्रा के दौरान समाज की संस्था जैन वीर संगम द्वारा श्रद्धालुओं के मध्य पुरस्कार वितरित किए गए और अनेक धार्मिक आयोजन किए गए.

वार्षिक कलशाभिषेक का आयोजन

जैन समाज सदस्य विवेक पाटोदी ने बताया कि प्रातः नवलगढ़ रोड़ स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भी वार्षिक कलशाभिषेक का आयोजन हुआ. आयोजन में शांति धारा पुण्यार्जक सुशील कुमार सचिन कुमार बाकलीवाल परिवार लक्ष्मणगढ़ थे. शंभू लुहाड़िया ने बताया कि आरती और मालकर्ता परिवार महावीर प्रसाद, महेश कुमार, मनीष कुमार काला और लालास वाला परिवार रहे.

Advertisement

भजन संध्या से भक्तिमय रहा वातावरण

ललित कुमार, आशीष कुमार भरतिया परिवार द्वारा पुरस्कार दिए गए. विवेक पाटोदी ने बताया कि समारोह स्थल पर भगवान महावीर के कलशाभिषेक व अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम पुण्यार्जन चंदा देवी, प्रदीप अमिता भरतिया परिवार इटानगर को प्राप्त हुआ. पदम भरतिया ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांयकाल सालासर स्टैंड स्थित महावीर स्वामी मंदिर में सकल जैन समाज द्वारा णमोकार के पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संयोजक दिनेश भरतिया, महेश गंगवाल, अनिल काला प्रेमपुरा, मनीष छाबड़ा दुधवा व सीकर सहित आसपास के क्षेत्रों से जैन समाज लोग मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाटू श्याम जी में दो दिवसीय मेला शुरू, एकादशी व द्वादशी दर्शन का है विशेष महत्व

Topics mentioned in this article