Dengue in Bikaner: राजस्थान के कई जिलों में डेंगू बड़ी तेजी से फैल रहा है. डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों-दिन हॉस्पिटल में बढ़ती जा रही है. साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. ताजा मामला बीकानेर से सामने आया है. जहां बुधवार को बीकानेर में डेंगू से एक और मरीज की मौत की पुष्टि हुई. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार यह मौत मंगलवार को ही हो गई थी. लेकिन रिपोर्ट में आज इसका जिक्र आया है. इस मौत के साथ ही जिले में डेंगू से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. साथ ही जिले के सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या 1000 के करीब पहुंच चुकी है. इससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है.
बारिश से पहले किए दावों की खुल रही पोल
दरअसल रेगिस्तान पूरी तरह से डेंगू की चपेट में है. जहाँ बारिश से पहले किए जा रहे स्वास्थ्य विभाग के दाँवों की पोल तब खुल गयी जब एक के बाद एक मरीज़ डेंगू से पीड़ित सामने आने शुरू हुए. जहाँ रेगिस्तान में डेंगू बीमारी का रोद्र रूप देखने को मिल रहा है. अब तक सैंकड़ों मरीज़ अस्पताल पहुँच चुके हैं, तो वहीं एक और शख़्स की मौत के साथ ही अब तक पाँच लोगो की मौत भी हो चुकी है.
अचानक से मरीज़ों की संख्या में आए उछाल के बाद चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग सकते में है. अस्पताल में अब तक 1000 से ज़्यादा मरीज़ पहुँच चुके हैं, तो वही एक को अपनी जान से हाथ गँवाना पड़ा है. बीकानेर के गंगाशहर के रहने वाले मरीज की मौत मंगलवार को हुई है.
पिछले साल के हालात से विभाग ने नहीं लिया सबक
इस साल डेंगू के मरीज़ों का बढ़ रहा आँकड़ा बेहद चिंता का विषय है. लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल के बिगड़े हालात से सबक़ नहीं लिया. ये भी अपने आप में सोचने वाली बात है. बीकानेर-पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास इसे लेकर बड़े ख़फ़ा हैं और उन्होंने विभाग को सख़्ती के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.
डेंगू से बचने के लिए क्या करना चाहिए
- घर और आसपास के इलाकों से स्थिर पानी को हटा दें.
- पानी के बर्तनों को ढककर रखें.
- हर हफ़्ते में फूलदानों और गमलों में पानी बदलें.
- घर और आस-पास साफ़-सफ़ाई रखें.
- रिपेलेंट या मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें.
- पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
- डॉक्टर से सलाह लेकर टीका लगवाएं.
डेंगू से जुड़ी कुछ और बातें:
- डेंगू बुखार, डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है.
- डेंगू के लक्षण आमतौर पर फ़्लू जैसे होते हैं.
- डेंगू होने पर ज़्यादा से ज़्यादा पानी और तरल पदार्थ लें.
- हल्का और सादा खाना खाएं.
- बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं न लें.
- तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे और मांसपेशियों में दर्द, और थकान होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं.