अंता उपचुनाव: थम गया प्रचार, सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध; कल होगा मतदान

अंता व‍िधानसभा क्षेत्र में 15 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. कुल 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता वोट डालेंगे. प्रत्याशी आज डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंता में तैयारी पूरी हो गई है, कल (11 नवंबर) मतदान होगा.

बारां जिले के अंता विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अब उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार का कल दौर थम गया है. प्रचार प्रसार का दौर थमने के साथ ही आज प्रत्याशी डोर टू डोर घरों पर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर उनसे मान मनुहर करेंगे. अंता सीट पर होने जा रहे इस उपचुनाव में कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, इन उम्मीदवारों ने कुल 32 फार्म जमा कराए थे. नामांकन वापसी के बाद अब मैदान में कुल 15 प्रत्याशी बचे हैं.

मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा 

इस चुनाव में भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय दावेदारों ने भी अपना दम लगा दिया है. भाजपा ने बारां के वर्तमान प्रधान मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को फिर से एक बार इसी सीट से टिकट दिया है. इस सीट पर इन दोनों ही मुख्य दलों के बीच मुकाबला होता आया है, लेकिन इस बार बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने दावेदारी ठोक रखी है.

9 नवंबर तक प्रचार जारी 

इस चुनाव में अधिसूचना जारी होने के बाद 21 अक्टूबर तक नामांकन की तारीख थी. 23 अक्टूबर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आए सभी नामांकन की जांच की गई. उसके बाद 27 तारीख तक नाम वापसी का समय रखा गया था. अब 9 नवंबर शाम 6 बजे तक प्रचार जारी रहा. द‍िग्‍गज नेताओं ने अपने-अपने प्रत्‍याश‍ियों का प्रचार क‍िया.

कल होगा मतदान 

निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्‍न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. 11 नवम्बर को मतदान और 14 नवम्बर को र‍िजल्‍ट आएगा. अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा. क्षेत्र में 2,28,264 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं.

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात  

निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील और अत‍ि संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक तथा 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. चुनाव अवधि के दौरान 13 अन्तर्राज्यीय नाके और 5 अन्तर जिला नाके सक्रिय हैं, जहां सशस्त्र बलों की निगरानी में लगातार चेकिंग की जा रही है.

शस्त्र जमा और निरोधात्मक कार्रवाई 

भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करने के लिए अंता क्षेत्र में 4,262 शस्त्र जमा कराए गए हैं. नाकाबंदी के दौरान 8 अवैध हथियार और 5 कारतूस जब्त किए गए हैं. असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के ल‍िए 1,134 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है, वहीं 2,716 व्यक्तियों को मुचलकों पर पाबंद किया गया है.

Advertisement

21 करोड़ से अधिक की जब्ती

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 21 करोड़ 21 लाख 12 हजार 312 रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें अवैध शराब 19.27 लाख, नशीले पदार्थ 35.46 लाख, फ्रीबीज व अन्य सामग्री 20.55 करोड व नगद राशि 11.34 लाख शामिल है.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था यात्री, धुआं उठा तो मचा हंगामा