विज्ञापन

फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था यात्री, धुआं उठा तो मचा हंगामा

विमान शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. एयरलाइन के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कैप्टन को जानकारी दी

फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था यात्री, धुआं उठा तो मचा हंगामा
फोटो एआई से जनरेट की गई है.

बेंगलुरु से जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2986 में रविवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक यात्री को विमान के टॉयलेट में सिगरेट पीते रंगे हाथ पकड़ा गया. फ्लाइट के दौरान स्टाफ को टॉयलेट से धुएं और गंध का अहसास हुआ. जांच करने पर यात्री सिगरेट पीते मिला. जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे रोका, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. CISF की मदद से यात्री को जयपुर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया.

यात्री से पूछताछ जारी 

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए यात्री से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यात्री ने नियमों की अनदेखी करते हुए फ्लाइट के टॉयलेट में धूम्रपान किया था. एयरलाइन स्टाफ के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फ्लाइट में धूम्रपान प्रतिबंधित

फ्लाइट में धूम्रपान पूरी तरह प्रतिबंधित है, और यह विमानन सुरक्षा अधिनियम के तहत गंभीर अपराध माना जाता है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इस घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को भेजी जा रही है.

फ्लाइट में कैसे पहुंची सिगरेट  

इस बात की भी जांच की जाएगी कि सिगरेट फ्लाइट तक कैसे पहुंची. इसमें सुरक्षा कर्मचारियों की कोई लापरवाही तो नहीं रही. यदि किसी कार्मिक की लापरवाही पाई जाती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी का 'यूनिटी टेस्ट' तो गहतोल पर 'भरोसे' की परीक्षा... अंता की जंग में कौन पड़ेगा भारी?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close