विज्ञापन

Rajasthan Politics: बीजेपी का 'यूनिटी टेस्ट' तो गहतोल पर 'भरोसे' की परीक्षा... अंता की जंग में कौन पड़ेगा भारी?

अंता सीट पर उपचुनाव के लिए मोरपाल सुमन बीजेपी से मैदान में हैं तो कांग्रेस की ओर से गहलोत के करीबी और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की वजह से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.

Rajasthan Politics: बीजेपी का 'यूनिटी टेस्ट' तो गहतोल पर 'भरोसे' की परीक्षा... अंता की जंग में कौन पड़ेगा भारी?
Rajasthan By Election In Anta Assembly Seat: अंता उपचुनाव में कौन पड़ेगा भारी?

Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम को थम गया. निर्दलीय प्रत्याशी के मजबूत प्रभाव ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है, जिसके चलते सभी दलों के बड़े नेता मैदान में उतर थे. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अंता दौरा पूरे दिन राजनीतिक चर्चाओं में छाया रहा. अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे ने रोड शो किया तो कांग्रेस से अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किया है.

सीएम भजनलाल का रोड शो

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज अजीतपुरा बालाजी से सीएडी चौराहा, पीडब्ल्यूडी तिराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तक भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन मे रोड शो किया. इस दौरान सीएम शर्मा ने कांग्रेस सहित अन्य उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आज जो पैसे बांट रहे हैं, वो कल तक गला काट रहे थे. ऐसे लोगों को यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इस बार अंता की जनता जरूर सबक सिखाएगी.'

रोडशो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद थे. वसुंधरा राजे ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यह उपचुनाव जनबल और धनबल के बीच है. एक तरफ जनबल मतलब जनता की ताकत है, तो दूसरी तरफ धनबल अर्थात पैसों की ताकत है. जनबल हमारे साथ है. इसलिए तय मानिये जनबल जीतेगा और धनबल हारेगा. 

अंतिम दिन कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

वहीं, प्रचार के अंतिम दिन शक्ति प्रदपर्शन करते हुए अंता के मांगरोल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व अन्य नेताओं ने आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

अंता सीट पर उपचुनाव के लिए मोरपाल सुमन बीजेपी से मैदान में हैं तो कांग्रेस की ओर से गहलोत के करीबी और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई थी. भाजपा के उम्मीदवार मोरपाल को राजे की पसंद बताया गया है. वहीं नरेश मीणा ने निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. 

बीजेपी में  एकता की परीक्षा

भाजपा के लिए यह उपचुनाव पार्टी की संगठनात्मक एकता (Unity Test) की भी परीक्षा माना जा रहा है. यहां जीत मिली तो सीएम भजनलाल के नेतृत्व की स्वीकार्यता बढ़ेगी और लंबे समय से राजे का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में भाजपा के संगठनात्मक नियंत्रण की पुष्टि होगी. कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव उतना ही महत्वपूर्ण है. भाया की जीत गहलोत की लोक कल्याणकारी राजनीति में निरंतर विश्वास का संकेत देगी और पिछले विधानसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी का मनोबल बढ़ाने में मदद करेगी. 

वहीं, दूसरी ओर अशोक गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रचार किया है. उन्होंने प्रचार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और स्थानीय विश्वास पर केंद्रित रखा. उन्होंने बारां में एक सभा में कहा, 'यह महज चुनाव नहीं है- यह लोगों को राहत पहुंचाने वाले कामों को जारी रखने के बारे में है.' इस इलाके में मीणा समाज के लोग बड़ी संख्या में है. निर्दलीय नरेश मीणा इसका फायदा उठाना चाहेंगे.

मीणा की बढ़ती पकड़

विश्लेषकों के अनुसार, आदिवासी और ओबीसी मतदाताओं के बीच मीणा की बढ़ती पकड़ ने भाजपा और कांग्रेस, दोनों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. हाड़ौती इलाके की अंता विधानसभा सीट राजनीतिक रूप से रूप बदलती रही है. कांग्रेस ने 2008 और 2018 में यह सीट जीती तो भाजपा ने 2013 व 2023 में इस सीट पर जीत हासिल की. स्थानीय लोगों का कहना है कि जातिगत समीकरण, विकास के मुद्दे और राज्य स्तर पर सरकार की छवि इस बार मतदाताओं के रुख को प्रभावित कर रही है.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics: अंता में चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं गए किरोड़ी ?  नरेश मीणा पर बोले- कुछ पत्ते डाली से...

कांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी, कोटा स्टेशन पर गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल और गुंजल के समर्थक 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close