Rajasthan News: राजस्थान की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच अंता विधानसभा उपचुनाव (Anta Assembly By-election 2025) के नतीजे आने के बाद बारां जिले में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) की जीत का जश्न चरम पर है. जहां एक ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा जीत का पारंपरिक इजहार किया जा रहा है, वहीं एक समर्थक ने अपने अनूठे संकल्प को पूरा कर अटूट आस्था और समर्पण का दुर्लभ उदाहरण पेश किया है. जीत के उत्साह के बीच, आज सबसे ज्यादा चर्चा प्रमोद जैन भाया के कट्टर समर्थक वीरेंद्र सिंह बचला बन्ना की दंडवत यात्रा की हो रही है.
10 किलोमीटर का संकल्प
समर्थक वीरेंद्र सिंह ने अंता उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया की जीत के लिए बड़ा बालाजी धाम में मन्नत मांगी थी और संकल्प लिया था. भाया की जीत के साथ ही वीरेंद्र सिंह की यह मन्नत पूरी हुई, जिसके बाद उन्होंने अपना संकल्प पूरा करने के लिए आज (15 नवंबर 2025) दंडवत यात्रा शुरू की. वीरेंद्र सिंह ने बारां जिला मुख्यालय से लेकर बड़ा बालाजी धाम तक की लगभग 10 किलोमीटर की दूरी दंडवत होकर तय की. दंडवत यात्रा के दौरान उनके साथी भी उनके साथ मौजूद रहे और उन्हें प्रेरित किया. यह पहला मौका नहीं है जब वीरेंद्र सिंह ने भाया के लिए अपना समर्पण दिखाया हो. इससे पहले, प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने पर भी वीरेंद्र सिंह ने बारां से बड़ा बालाजी तक पैदल यात्रा की थी.
बारां में जगह-जगह जश्न का माहौल
उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया की जीत ने बारां जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी है. जिला मुख्यालय पर जगह-जगह जश्न का माहौल देखा जा रहा है. समर्थकों ने मुख्य बाजारों और चौराहों पर पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस जश्न में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. बारां के मुख्य चौराहा प्रताप चौक पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने इकट्ठा होकर ढोल-नगाड़ों के साथ भाया की जीत पर खुशी जाहिर की. प्रमोद जैन भाया की जीत ने अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस की पकड़ को और मजबूत किया है, जबकि समर्थकों का यह जज्बा राजस्थान की राजनीति में आस्था और व्यक्तिगत निष्ठा के महत्व को रेखांकित करता है.
ये भी पढ़ें:- शेखावत का बड़ा बयान: 'जंगल राज' पर करारी चोट, जनता ने दिया विकास को प्रचंड बहुमत!