अंता उपचुनाव: प्रमोद जैन भाया ने नरेश मीणा पर साधा निशाना, बताया भाजपा का 'टूल' 

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने भाजपा सरकार और नरेश मीणा पर जमकर निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा.

Rajasthan Politics: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जोरदार तरीके से अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने अपनी पत्नी उर्मिला जैन और बेटे यश जैन के साथ अंता के निर्वाचन अधिकारी हवाई सिंह गोदारा के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही भाया ने भाजपा सरकार पर विकास और किसान योजनाओं में लापरवाही का आरोप लगाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को भाजपा का टूल बताया.

भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रमोद जैन भाया ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में अंता में विकास कार्य ठप हैं. किसानों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है. भाया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं को भाजपा ने या तो बंद कर दिया या उनके लाभ को कम कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से किसान और आम लोग परेशान हैं.

नरेश मीणा पर भाया का तंज

प्रमोद जैन भाया ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर निशाना साधते हुए उन्हें भाजपा का " टूल" बताया. उन्होंने कहा कि नरेश मीणा भाजपा के इशारे पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही भाया ने निलंबित भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐसे लोगों को टिकट देने से बचना चाहिए जो पहले से अपराधी प्रवृति के हो.

कांग्रेस के प्रति आभार, जीत का भरोसा

प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया जिन्होंने उन्हें अंता उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया. उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. भाया ने विश्वास जताया कि अंता की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी होगी और उपचुनाव में पार्टी को भारी समर्थन देगी. अंता में उपचुनाव का माहौल अब गरमा गया है. भाया के तीखे बयानों और आत्मविश्वास ने चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Jaisalmer Bus Tragedy LIVE Updates: मॉडिफाइड गाड़ियों के खिलाफ चलेगा अभियान- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा