Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले, राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंत्री जवाहर सिंह बेढम (Jawahar Singh Bedham) ने बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) पर सीधे हमला बोलते हुए एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार 'खनन माफिया के रूप में काम करते हैं'.
'अंता के लोग कुख्यात उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे'
मंत्री बेढम ने अंता उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार की छवि पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'अंता उपचुनाव स्थानीय लोगों की इच्छा के अनुसार भाजपा ही जीतेगी, क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार कुख्यात रहे हैं, वे खनन माफिया के रूप में काम करते हैं.' मंत्री ने दावा किया कि अंता के लोग इस बात को समझते हैं कि उन्हें किसे वोट देना है, खासकर तब जब भाजपा सरकार के कार्यकाल के अभी 3 साल बाकी हैं. उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में हम अंता को विकास के पथ पर ले जाने के लिए काम करेंगे.
अंता उपचुनाव में तीसरे मोर्चे की उपस्थिति नकारी
अंता उपचुनाव में नरेश मीणा और रामपाल मेघवाल जैसे निर्दलीय उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी के बावजूद, मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने 'तीसरे मोर्चे' की उपस्थिति को पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंने कहा, 'तीसरे मोर्चे की वहाँ कोई उपस्थिति नहीं है.' अपने दावे को मजबूत करते हुए उन्होंने पिछले उपचुनावों का हवाला दिया, जिसमें लोगों ने सरकार के काम के आधार पर वोट दिया था, और हमने 7 में से 5 सीटें जीती थीं.
नामांकन का दौर थमने के बाद आया बयान
यह तीखा बयान ऐसे समय में आया है जब अंता में नामांकन का दौर थम चुका है और प्रमुख उम्मीदवारों—प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस), मोरपाल सुमन (भाजपा), और निर्दलीय नरेश मीणा—के बीच सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है. मंत्री के इस विस्फोटक आरोप ने अंता उपचुनाव के राजनीतिक पारे को और भी बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें:- अंता उपचुनाव: सबसे अमीर भाया पर ₹3.87 Cr कृषि लोन, युवा नरेश पर 22 मुकदमे; 10वीं पास मोरपाल के पास क्या?