
Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज है. फिलहाल नामांकन का दौर थम चुका है और 27 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) तो भाजपा ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ता मोरपाल सुमन (Morpal Suman) पर दांव खेला है. वहीं, दोनों ही पार्टियों की चिंता बढ़ाते हुए नरेश मीणा (Naresh Meena) भी चुनावी मैदान में निर्दलीय ताल ठोक चुके हैं. इसके साथ ही कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. इसमें भाजपा से बागी होकर पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल (Rampal Meghwal) भी मैदान में हैं. इन सभी समीकरणों के चलते अंता उपचुनाव रोचक हो गया है.
राजनीतिक विश्लेषक चुनाव के नतीजों का स्पष्ट अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं. चुनाव इस कदर रोचक है कि कुछ भी कह पाना मुश्किल नजर आता है. ऐसे में हमने तीनों उम्मीदवारों के शपथ पत्र का एनालिसिस किया है. इसके मुताबिक, अंता से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया सबसे अमीर हैं. वहीं, नरेश मीणा सबसे ज्यादा पढ़े लिखे उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही नरेश मीणा तीनों में 46 साल के सबसे युवा उम्मीदवार हैं. भाया की उम्र 60 वर्ष और मोरपाल सुमन 56 वर्ष के हैं. वहीं, नरेश मीणा के पास कोई कृषि भूमि नहीं है और भाया पर करीब 3 करोड़ 87 लाख रुपये का कृषि लोन है. जानिए अंता के प्रमुख तीनों उम्मीदवारों का हिसाब किताब क्या है?
संपत्ति
1. प्रमोद जैन भाया के पास 4 करोड़ 53 लाख रुपये की चल संपत्ति यानी नगदी, एफडी, इन्वेस्टमेंट और 13 करोड़ 43 लाख रुपये की अचल संपत्ति यानी भूमि, मकान और अन्य हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 9 करोड़ 30 लाख की चल संपत्ति और 28 करोड़ 93 लाख की अचल संपत्ति है.
भाया के पास एक जीप, एक कार है. वहीं उनकी पत्नी के नाम से 2 स्कॉर्पियो कार, 1 मोटर साइकिल और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी है जो उन्होंने 13 अगस्त 2025 को ही खरीदी है. इसके अलावा उनके पास 9 किलो चांदी और एक 32 बोर रिवॉल्वर भी है, वहीं उनकी पत्नी के पास 110 तोला सोना है.
भाया पर कुल 4 करोड़ 84 लाख रुपये का कर्ज है. इसमें करीब 3 करोड़ 87 लाख रुपये का कर्ज कृषि लोन का है. वहीं, उनकी पत्नी पर 17 करोड़ 37 लाख रुपये के दायित्व हैं.
2. भाजपा के मोरपाल सुमन के पास 45 लाख रुपये की चल और 55 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास कुल 25 लाख 28 हजार रुपये की कुल संपत्ति है.
मोरपाल सुमन के पास 1 मोटर साइकिल, एक ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो कार भी है, जो उन्होंने 12 मई 2025 को ही खरीदी है.
इसके अलावा मोरपाल सुमन के पास डेढ़ तोला सोना और उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम चांदी के साथ 50 ग्राम सोना भी है. उन पर कुल 17 लाख 50 हजार रुपये के लोन दायित्व हैं.
3. नरेश मीणा के पास 33 लाख 11 हजार रुपये की चल और 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 42 लाख 93 हजार की चल और 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास एक स्कॉर्पियो कार और उनकी पत्नी के नाम से एक स्कूटी है. इसके साथ ही नरेश के पास 100 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है. नरेश मीणा के पास कोई कृषि भूमि नहीं है.
शिक्षा
तीनों उम्मीदवारों में नरेश मीणा उच्च योग्यताधारी हैं. उन्होंने 2002 में राजस्थान कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है. वहीं, प्रमोद जैन भाया ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल से 1981 में हायर सेकेंडरी पास की है. मोरपाल सुमन ने 23 जून 1990 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 10वीं पास की है.
आपराधिक मामले
कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और मोरपाल सुमन के खिलाफ फिलहाल कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है. वहीं, नरेश मीणा के खिलाफ 22 आपराधिक मामले लंबित हैं.
व्यवसाय
नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे में प्रमोद जैन भाया ने खुद के आय स्रोत के लिए राजनीतिक एवं सामाजिक कार्य के साथ कृषि, ब्याज और किराए की इनकम दिखाई है. मोरपाल सुमन अपनी आय का स्रोत कृषि और एलआईसी एजेंट के साथ प्रधान पद के मानदेय को बताते हैं. वहीं, नरेश मीणा ने स्वयं को पेट्रोल पंप संचालक बताया है.
ये भी पढ़ें:- तेज रफ्तार थार ने 3 बाइकों को मारी टक्कर, खाटूश्यामजी से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौके पर दर्दनाक मौत