1 month ago

Anta By Election 2025: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर आज एक चरण में मतदान हो रहा है. इस सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच माना जा रहा है. सुबह 7 बजे से अंता विधानसभा सीट के 268 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. शुरुआती घंटों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से यहां कुल 3077 पुलिस कार्मिकों की तैनाती की गई है. 95 संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात है. 13 अंतरराज्‍यीय नाके और 5 अंतर जिला नाके सक्रिय हैं.

अंता विधानसभा उपचुनाव एक नजर में

कुल मतदाता - 2,28,264
पुरुष मतदाता - 1,16,783
महिला मतदाता - 1,11,477
अन्य मतदाता - 4
कुल मतदान केंद्र - 268
संवेदनशील बूथ - 95
पुलिस कार्मिकों का जाब्ता - 3,077
ग्रीन मतदान केंद्र - 5

बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था

सभी 268 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. जिला मुख्यालय और रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT), 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं.

मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं

  • दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और सहायक उपलब्ध कराए गए हैं.
  • शिशुओं के साथ आने वाली महिलाओं के लिए प्रत्येक बूथ पर पालने की व्यवस्था है.
  • EVM बैलेट पेपर पर अभ्यर्थियों की रंगीन फोटो अंकित की गई है ताकि मतदाताओं को पहचान में आसानी हो.
  • प्रत्येक मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन जमा करने के लिए जूट बैग और 2 वालंटियर तैनात किए गए हैं.

अंता सीट का महत्व

यह सीट पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा को कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई थी. अंता उप-चुनाव को वर्तमान सरकार के 2 साल के कार्यकाल पर लिटमस टेस्ट माना जा रहा है, यही वजह है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इस पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.

Here Are The Highlights of Anta Assembly By-Election 2025

Nov 11, 2025 21:02 (IST)

Anta Assembly Polls: अंता सीट पर शाम 6 बजे तक 80.32 फीसदी मतदान

अंता विधानसभा उप चुनाव में बंपर वोटिंग दर्ज की गई है. यहां शाम 6 बजे तक 80.32 फीसदी मतदान हुआ है. यहां कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े, लेकिन फाइनल प्रतिशत आंकड़े देर रात तक आएंगे. हालांकि आपको बता दें 2023 आम विधानसभा चुनाव में अंता सीट पर 81 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई थी.

Nov 11, 2025 20:11 (IST)

Anta Assembly Polls: अंता सीट उपचुनाव में एक गांव में पड़े केवल 1 वोट

अंता विधानसभा सीट उपचुनाव में मंगलवार को मतदान के दौरान 75 से ज्यादा फीसदी मतदान हुए हैं. लेकिन एक गांव में अलग ही दृश्य देखने को मिला. जहां केवल एक वोट ही डाले गए. बताया जाता है कि सांकली नाम के गांव में लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वे बुनियादी सुविधाओं का इंतजार करते-करते थक गए हैं, इसलिए इस उपचुनाव में वोट नहीं डालने का फैसला किया है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Nov 11, 2025 19:55 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: बीजेपी की अयोग्य उम्मीदवार की वजह से अंता में वोट- सचिन पायलट

अंता उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरी ताकत से प्रचार किया लेकिन यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए कि प्रचार किस तरह और किन हालात में किया गया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव क्यों हो रहे हैं, सब जानते हैं. भाजपा के विधायक को कोर्ट ने अयोग्य घोषित किया था, इसलिए दोबारा चुनाव हो रहे हैं.

Nov 11, 2025 19:38 (IST)

Anta Assembly Live: अंता में त्रिकोणीय मुकाबले में कांटे की टक्कर

अंता विधानसभा सीट हो रहे उपचुनाव में मतदान समाप्त हो गया है. वहीं कहा जा रहा है कि त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस बार भी अंता में ताबड़तोड़ वोटिंग हुई है.

Advertisement
Nov 11, 2025 17:54 (IST)

Anta Assembly Polls: प्रमोद जैन का दावा फर्जी मतदान करने की कोशिश कर रही बीजेपी

अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने देर सायं को बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के मेरे सभी साथियों से अनुरोध है कि हम चुनाव जीत रहे हैं. अंता विधानसभा की देव तुल्य जनता हमें आशीर्वाद दे रही है. इसको देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेता व उनके साथी बौखला रहे हैं. वह कई जगह फर्जी मतदान करने का प्रयास कर रहे हैं. अंतिम समय तक बूथ को नहीं छोड़ने की कार्यकर्ताओं से कहा.

Nov 11, 2025 17:37 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: शाम 5 बजे तक बजे तक 77.17 फीसदी मतदान

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान ताबड़तोड़ किये जा रहे हैं. शाम 5 बजे तक बजे तक 77.17 फीसदी मतदान किया जा चुका है.

Advertisement
Nov 11, 2025 16:56 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: दोपहर 3 बजे तक 64.68 फीसदी मतदान

अंता विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 64.68 फीसदी मतदान किया जा चुका है.

Nov 11, 2025 13:44 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: दोपहर 1 बजे तक 47.40 फीसदी मतदान

अंता विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 47.40 फीसदी मतदान हो गया है. अभी तक ईवीएम खराब होने या कहीं कोई झगड़ा होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. इस समय वोटिंग की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई है, मगर इसके 1-2 घंटे बाद फिर बढ़ने के आसार हैं.

Advertisement
Nov 11, 2025 11:40 (IST)

Anta By Election LIVE News: 11 बजे तक 29.86 फीसदी मतदान

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर आज हो रहे उपचुनाव में 11 बजे तक 29.86 फीसदी मतदान हुआ है. यानी कुल 68170 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. इस वक्त भी लोगों को बूथ पर पहुंचने का सिलसिला जारी है.

Nov 11, 2025 10:04 (IST)

Anta ByElection LIVE: अंता उपचुनाव में 10 बजे तक 15 फीसदी मतदान

अंता उपचुनाव में सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है. निर्वाचन विभाग के अनुसार सुबह 10 बजे तक 15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की आवाजाही शुरू हो गई थी.

प्रशासन ने मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात हैं, जबकि संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.

मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मत का प्रयोग करें.

Nov 11, 2025 09:59 (IST)

Anta Voting LIVE: अंता उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक हुई 14.10 प्रतिशत वोटिंग

अंता विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 14.10 प्रतिशत वोटिंग हो गई है. लोगों का बूथों पर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.

Nov 11, 2025 09:04 (IST)

Anta Voting LIVE: अंता के साकली गांव में मतदान का बहिष्कार

अंता विधानसभा के साकली गांव में उपचुनाव मतदान का बहिष्कार किया गया है. जैसे ही यह बात प्रशासन तक पहुंची तो अधिकारी समझाइश के लिए पहुंच गए. इस गांव में 736 मतदाता हैं, जिसने समझाकर वोट देने की अपील की जा रही है.

Nov 11, 2025 07:49 (IST)

Anta Voting LIVE: भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन ने डाला वोट

अंता विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए अपनी जीत का दावा किया है. 

Nov 11, 2025 07:45 (IST)

Rajasthan Anta Voting LIVE: दिव्यांग मतदाता ने सुबह-सुबह डाला वोट

अंता विधानसभा उपचुनाव में सुबह से ही मतदाताओं का जोश हाई नजर आ रहा है. हल्की ठंड के बीच ही वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस बार दिव्यांग मतदाता भी नौजवान मतदाताओं को पूरी टक्कर दे रहे हैं. इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि सुबह-सुबह बूथ पर पहुंचकर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.