बेटे की नशे की लत ने पिता को पहुंचा दिया वृद्धाश्रम, अब गई बेटे की जान, तो अंदर तक हिल गया बाप

अनूपगढ़ जिले में नशे के कारण सोनू नाम के जवान युवक की मौत हो गयी और वृद्धाश्रम में रह रहे उसके पिता की आखिरी उम्मीद भी टूट गई. बीती रात अनूपगढ़ का एक युवक नशे का इंजेक्शन लगा रहा था और बेहोश हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीगंगानगर:

नशा खुद का ही नहीं, खुद से जुड़े परिवार को भी बर्बाद कर जाता है। ऐसा ही एक वाक्या प्रदेश के अनूपगढ़ जिले में हुआ, जहां नशे के कारण सोनू नामक एक जवान युवक की मौत हो गयी, जिससे वृद्धाश्रम में रह रहे उसके पिता की आखिरी उम्मीद भी टूट गई. बीती रात मृतक ने नशे का इंजेक्शन लगाते ही बेहोश हो गया और फिर बाद में उसकी मौत हो गई. 

वृद्धाश्रम में रहता है बूढ़ा बाप

मृतक सोनू अनूपगढ़ की कुम्हार धर्मशाला नशे का इंजेक्शन लगाया और जैसे ही सीरिंज बाहर निकालते ही वह अचेत हो गया. सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सोनू सब्जी की रेहड़ी पर मजदूरी करता था. करीब 4 साल पहले उसकी मां की मौत हुई, जिसके बाद से वह नशा करने लगा.

Advertisement

नशे के लिए युवक ने बेच दिया मकान

मृतक सोनू ने नशे के लत के चलते रुपयों की तंगी होने लगी तो उसने अपना लाखों का मकान मात्र दो लाख में बेच दिया. घर बिक जाने के बाद बूढ़े बाप को वृधाश्रम जाना पड़ा. इसके बाद सोनू कभी अपनी विवाहित बहन के घर तो कभी शहर में किसी जगह पर रात गुजारता था.

Advertisement

बूढ़े बाप की ख़त्म हुई आखिरी उम्मीद

मृतक सोनू की मां और एक भाई की मौत के बाद सोनू के नशे में डूब जाने से उसके पिता बुरी तरह टूट चुके थे, लेकिन वृद्धाश्रम में रह रहे बूढ़े बाप को उम्मीद थी कि कभी तो उसका बेटा नशे के दलदल से बाहर निकलेगा और वह फिर से अपने बेटे के साथ अपने जीवन के अंतिम दिन गुजारेंगे. लेकिन जब बूढ़े बाप को उसके जवान बेटे की मौत का समाचार मिला तो वह खुद को संभाल नहीं पाया बहन ने बताया कि मृतक कई समय से नशे की दलदल में था.

Advertisement

स्थानीय लोगों में नशे के खिलाफ गुस्सा

स्थानीय लोगो में नशे के बढ़ते प्रचलन के प्रति गुस्सा जाहिर किया. पार्षद परमजीत कौर ने बताया कि क्षेत्र में नशा बहुत बढ़ गया है, कई बार नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन से मांग की गई है. इस तरह नशे का सेवन कर नौजवनों की मौत एक बहुत बड़ी घटना है. उन्होंने कहा, नशे को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए.

ये भी पढ़े- Jagjit Singh Death Anniversary: श्रीगंगानगर में आज भी सुरक्षित हैं जगजीत सिंह की यादें, अब 1 करोड़ खर्च कर बनाया जा रहा स्मारक

Topics mentioned in this article