सड़क पर हेरोइन बेच रही महिला गिरफ्तार, घर में लगा बिजली का मीटर भी उखाड़ा, निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची

Anupgarh Crime: पुलिस की टीम ने आरोपी महिला को हेरोइन और नगदी के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद विद्युत विभाग और नगर निगम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Drug peddler woman arrested: अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) में पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. घर से हेरोइन की बरामदगी के बाद पुलिस ने तस्कर की मां को गिरफ्तार किया. बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद उसका मीटर ही उखाड़ दिया. साथ ही 70 हजार रुपये की पेनल्टी भी लिया. प्रेमनगर में आरोपी मनजीत कौर को 1.37 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया. उसके पास से 32 हजार 300 रुपए भी बरामद किए, जो उसने हेरोइन बिक्री से कमाए थे. एसएचओ ईश्वर जांगिड़ और एसआई रामेश्वर लाल ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एसएचओ ने बताया कि आरोपी महिला का बेटा राणा भी नशा तस्कर है. पुलिस ने गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज का मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.

घर के बाहर हेरोइन बेचती थी महिला

एसआई रामेश्वर लाल पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान जब वे वार्ड नंबर 5 प्रेमनगर में पहुंचे तो एक घर के बाहर महिला खड़ी थी, जो पुलिस की गाड़ी को देख कर घबरा गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला घर के बाहर हेरोइन बेच रही थी. शक होने पर महिला कांस्टेबल ने तलाशी की तो हेरोइन और नगदी मिली. अब इस मामले की आगामी जांच घड़साना पुलिस करेगी.

आरोपी मनजीत कौर

निगम की टीम ने खाली पड़ी जमीन साफ करवाई

पुलिस ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाया. विभाग ने बिजली चोरी मामले में भी एक्शन लिया. नगर पालिका के अधिकारियों को आरोपी के घर के बाहर अतिक्रमण को हटवाने के लिए भी कहा गया. नगरपालिका की जेसीबी बुलाकर प्रेमनगर के आसपास खाली भूमि पर उगी झाड़ियों को भी साफ करवाया. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि नशेडी प्रवृति के लोग इन झाड़ियों की ओट में नशे करते हैं.

महिला का बेटा भी वांटेड आरोपी

एसएचओ ने बताया कि महिला आरोपी का बेटा अवतार सिंह उर्फ राणा भी अनूपगढ़ पुलिस थाने का वांटेड है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. राणा के खिलाफ भी एनडीपीएस में कई मामले दर्ज है और वह पिछले काफी समय से फरार है.

Advertisement

यह भी पढ़ेः रोडवेज कंडक्टर ने यात्रियों को पीटा, बस में धक्का-मुक्का और मारपीट का वीडियो वायरल; प्रशासन ने लिया एक्शन

Topics mentioned in this article