Roadways conductor video viral in ajmer: अजमेर–किशनगढ़ रोडवेज बस में शनिवार (24 नवंबर) को विवाद हुआ. बस के कंडक्टर प्रदीप लखावत को यात्रियों से बहस करते, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और धक्का-मुक्की करते देखा गया. यात्रियों ने आरोप लगाया कि कंडक्टर टिकट देने में लापरवाही कर रहा था और सवाल करने पर बदसलूकी करने लगा. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया.
फ्लाइंग टीम की जांच में कंडक्टर पाया गया दोषी
विवाद की सूचना पर रोडवेज की फ्लाइंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने बस में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की, जहां करीब 20 यात्रियों के पास टिकट नहीं पाए गए. यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर ने शुल्क तो ले लिया था, लेकिन टिकट जारी नहीं किए. वहीं, टीम की जांच में यह भी सामने आया कि कंडक्टर यात्रियों के साथ लगातार अभद्र व्यवहार कर रहा था. यही नहीं, उसने विवाद को शांत कराने की बजाय स्थिति को और बिगाड़ दिया. जांच दल ने मौके पर ही कंडक्टर के अनुचित व्यवहार और कर्तव्य में लापरवाही की पुष्टि की.
रोडवेज प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद रोडवेज प्रशासन ने तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए कंडक्टर प्रदीप लखावत को रूट से हटा दिया. बस के संचालन से उसे तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है. अधिकारियों ने मामले को रोडवेज मुख्यालय भेज दिया है, जहां उसके खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में किसी भी कर्मचारी द्वारा बदसलूकी, कर्तव्य में लापरवाही या टिकट प्रणाली में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस घटना के बाद रोडवेज ने कंडक्टरों की कार्यशैली पर निगरानी बढ़ाने का भी संकेत दिया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण चिंताजनक, भिवाड़ी का AQI रेड जोन में; कोटा-जयपुर में भी हवा खराब