विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण चिंताजनक, भिवाड़ी का AQI रेड जोन में; कोटा-जयपुर में भी हवा खराब

AQI का लेवल भिवाड़ी में 318, जयपुर में 263, भीलवाड़ा में 199, श्रीगंगानगर में 234, बीकानेर में 205 और टोंक में 296 तक है.

Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण चिंताजनक, भिवाड़ी का AQI रेड जोन में; कोटा-जयपुर में भी हवा खराब
प्रतीकात्मक तस्वीर

Pollution in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण का स्तर खतनाक स्तर पर बना हुआ है. राजधानी जयपुर के अलावा उत्तरी राजस्थान समेत कई शहरों में हवा खराब है. हालांकि बीते दिन के मुताबिक एक्यूआई जरूर थोड़ा कम है. हाल ही में कोटा में AQI 302, जयपुर में 259, भिवाड़ी में 359, भीलवाड़ा में 246, श्रीगंगानगर में 256 और भरतपुर में 210 दर्ज किया गया था. लेकिन कोटा में एक्यूआई 300 के नीचे आने के साथ ही 264 तक पहुंच गया है. वहीं, AQI का लेवल 300 से पार जाने के चलते भिवाड़ी (318) रेड जोन में पहुंच गया है. जयपुर में 263, भीलवाड़ा में 199, श्रीगंगानगर में 234, बीकानेर में 205 और टोंक में 296 एक्यूआई है.

गिरते तापमान के बीच प्रदूषण दोहरी चुनौती

इधर, नवंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दी का असर लगातार तेज होता जा रहा है. इस बीच, प्रदूषण ने परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण 24 से 26 नवंबर तक जयपुर समेत कई जिलों में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी. रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

परेशानी इस कदर कि बीमार हो गए लोग 

राजस्थान में वायु प्रदूषण की समस्या इसलिए भी चिंतानजक हो चली है, क्योंकि सीकर में लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. हालांकि प्रदूषण की वजह का पता नहीं चल पाया था. लेकिन सीकर के शांति नगर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने के चलते कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. कई लोग एसके हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. इसके बाद करीब 100 लोगों ने सांस लेने में परेशानी की बात कही है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के माउंट आबू में 0 डिग्री तापमान, 15 साल का टूटा रिकॉर्ड, जानें IMD की पूरे हफ्ते की भविष्यवाणी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close