Army Day Parade Registration: राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए सेना दिवस ( Army Day) को शानदार ढंग से मनाने की तैयारियां की जा रही है. इस दिन के लिए प्रदेश में पहली बार 'आर्मी डे परेड' (Army Day Parade) का आयोजन होने जा रहा है. यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है आर्मी डे के मौके पर किसी राज्य में सेना का शौर्य और वीरता देखने को मिले. ऐसे में इस यादगार पल का अनुभव करने और गवाह बनने के लिए लोगों में ब्रेसब्री बढ़ी हुई है. वही भारतीय सेना के इस भव्य पराक्रम को अपनी आंखों से देखने के लिए अगर आप भी इस ऐतिहासिक परेड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जानिए इस शामिल होने के लिए एंट्री पास से लेकर हर सुरक्षा नियमों तक की पूरी जानकारी. जो आपको यहां पर मिलेगी.
क्यों खास है इस बार की परेड?
हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के.एम. करियप्पा ( K.M Cariappa) के सम्मान में 'सेना दिवस' मनाया जाता है. इस बार जयपुर के सांगानेर स्थित सैन्य क्षेत्र या सवाई मानसिंह स्टेडियम (नियत स्थल के अनुसार) में आधुनिक टैंक, मिसाइल सिस्टम और जांबाज जवानों का मार्च-पास्ट देखने को मिलेगा. अब तक यह परेड सिर्फ दिल्ली में आर्मी के परिसर में होती थी, लेकिन इस बार इसे आम जनता के बीच आयोजित किया जाएगा. ऐसे में इस परेड का अगर आप भी हिस्सा बनना चाहते है तो आपको इसकी ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
एंट्री पास पाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
प्रशासन और सेना ने आम जनता की सुविधा के लिए एंट्री की प्रक्रिया को सरल रखा है, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं: तो चलिए जानते है कि कैसे आप अपना एंट्री टिकच लेकर आर्मी परेड का हिस्सा बन सकते है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- आर्मी डे परेड की टिकट के लिए आपको सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID से लॉगिन करना होगा.
- फिर Citizen App में जाकर “Army Day Parade Registration” का विकल्प चुनें
- इसके बाद केवल दो कॉलम भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- ध्यान देना जरूरी है कि एक व्यक्ति अधिकतम दो लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
- इसके अलावा ई-मित्र केंद्र से भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
रजिस्ट्रेशन के बाद क्या मिलेगा?
एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद मोबाइल पर SMS के जरिए पुष्टि संदेश आएगा. साथ ही आपको आर्मी डे परेड के रूट मैप और पार्किंग मैप की जानकारी मिलेगी. जिससे आप अगर अपने वाहन से आ रहे है तो पार्किंग के लिए परेशान न होना पड़े. साथ कुछ जरूरी दिशा-निर्देश और सुरक्षा गाइडलाइन के बिंदु भी दिए जाएंगे. जिनका पालन करना जरूरी.
महत्वपूर्ण जानकारी
वैसे तो आर्मी डे परेड के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी की शाम से शुरू हो गया है और 14 जनवरी, 2026 तक चलेगा. ऐसे में अगर आप परेड में शामिल होने से पहले रिहर्सल देखना चाहते हैं, तो वह ऑप्शन भी रजिस्ट्रेशन के समय मिलेगा. ऐसे में एडमिनिस्ट्रेशन ने आम लोगों के लिए 9, 11, 13 और 15 जनवरी, 2026 की तारीखें रखी हैं. इसके लिए दर्शकों को सुबह 8:45 बजे तक परेड वेन्यू पर पहुंचना ज़रूरी है.परेड खत्म होने से पहले जगह छोड़ना अलाउड नहीं है.
इन सुरक्षा नियम को पालन करना होगा अनिवार्य
आर्मी परेड में शामिल होने से पहले ड्रोन, कैमरा, लेडीज़ पर्स और बैग ले जाना मना है. आग पकड़ने वाली चीज़ें, पाउडर और नुकीली चीज़ें पर प्रतिबंध है. सभी देखने वालों को सिक्योरिटी चेक के बाद ही एंट्री दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: पहली बार राजस्थान में होगी 'आर्मी डे परेड', जयपुर में देख सकेंगे टैंक-तोप-मिसाइल और बाइक स्टंट