केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. यह दौरा सिर्फ कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए संगठन, सरकार और सुरक्षा व्यवस्था तीनों को लेकर बड़े संदेश दिए जाने हैं. अमित शाह जोधपुर में सामाजिक कार्यक्रम और जयपुर में पुलिस डिपार्टमेंट के राज्य स्तरीय आयोजन में शिरकत करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 महीने के भीतर दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं.
आज जोधपुर आएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा 9 जनवरी की रात से शुरू होगा. तय कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह शुक्रवार रात 10 बजकर 25 मिनट पर जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वे 10 बजकर 40 मिनट पर बीएसएफ कैंप स्थित ऑफिसर्स मेस पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 10 जनवरी को अमित शाह सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर बीएसएफ कैंप से रवाना होकर जोधपुर के पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. यहां सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में वे भाग लेंगे. यह कार्यक्रम माहेश्वरी समाज के महाधिवेशन और ग्लोबल एक्सपो से जुड़ा है.
जयपुर भी जाएंंगे गृहमंत्री
जोधपुर कार्यक्रम के समापन के बाद अमित शाह दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान से वापस बीएसएफ कैंप पहुंचेंगे, यहां दोपहर 2 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा. इसके बाद वे दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे, और 2 बजकर 20 मिनट पर जयपुर के लिए रवाना होंगे. 10 जनवरी को दोपहर 3 बजे जयपुर राजस्थान पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय नियुक्ति समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में हाल ही में चयनित 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.
कॉन्स्टेबलों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से चयन प्रक्रिया में टॉप करने वाले कॉन्स्टेबलों को अमित शाह स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, जबकि शेष चयनित अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा सहित कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. राजस्थान में ये पहली बार होगा जब देश के गृहमंत्री कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन रमेश ईनाणी हत्याकांड में संत गिरफ्तार, शूटर पुलिस को बताई झूठी कहानी; 3 महीनों तक किया गुमराह