Rajasthan: राहुल गांधी पर बरसे अर्जुनराम मेघवाल, बोले- संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप से कमजोर होता है लोकतंत्र

Arjun ram meghwal: केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार आरोप लगाने का चलन राजनीति में खतरनाक प्रवृत्ति को जन्म देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Arjun Ram Meghwal on Rahul Gandhi vote chori: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बयान दिया कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाने का चलन हो गया है. उन्होंने कहा कि झूठ पर आधारित राजनीति चलने वाली नहीं है. लोकसभा में विपक्ष के नेता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं की साख पर सवाल उठाना उनकी आदत बन चुकी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में बहस और आलोचना का स्वागत है, लेकिन जब यह आलोचना तथ्य और प्रमाण पर आधारित न होकर सिर्फ़ राजनीतिक लाभ के लिए की जाए तो यह लोकतांत्रिक परम्पराओं के लिए नुकसानदायक साबित होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जिस तरह के बयान देते हैं, वे देश की जनता को गुमराह करते हैं, जिससे भारत की छवि को धूमिल होती है.

"बार-बार आरोप लगाने का चलन खतरनाक"

कानून मंत्री ने ये भी कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार आरोप लगाने का चलन राजनीति में खतरनाक प्रवृत्ति को जन्म देता है. इन संस्थाओं का निर्माण लोकतांत्रिक व्यवस्था की मज़बूती के लिए हुआ है और इन्हें बिना ठोस सबूत के निशाना बनाना लोकतंत्र को कमजोर करता है.

Advertisement

मेघवाल बोले- विभाजन की जानकारी युवाओं तक पहुंचना जरूरी

अर्जुनराम मेघवाल ने विभाजन की विभीषिका का उल्लेख करते हुए करते हुए कहा कि आजादी के समय जो दर्द और त्रासदी देश ने देखी थी, उसकी जानकारी युवाओं तक पहुंचना बेहद ज़रूरी है. उन्होंने सुझाव दिया कि विभाजन के इतिहास को सही परिप्रेक्ष्य में युवाओं के सामने रखा जाए, ताकि उन्हें यह समझ में आए कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने सिंधु समझौते पर भी की बात

इस मौके पर क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सिंधु जल समझौते पर भी बात की. उन्होंने कहा, "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. जब पड़ोसी देश आतंकवाद को बढ़ावा देता है और भारत के खिलाफ शत्रुतापूर्ण रवैया अपनाता है, तब ऐसे समझौतों की समीक्षा करना समय की मांग बन जाता है." अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भारत शांति और विकास में विश्वास करता है, लेकिन अपनी सुरक्षा और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को हराने के लिए रद्द किए थे 70 हजार वोट", मदन राठौड़ का बयान