Kota Railway Station Accident: यात्रियों की लापरवाही के चलते आए दिन ट्रेन से दुर्घटना की खबरें सामने आती हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पर आया है. रेलवे स्टेशन से चलती ट्रेन में सवार होते समय एक आर्मी जवान ट्रेन में फंस गए. जिसके बाद वर्दी पहने जवान के शरीर का आधा भाग ट्रेन के अंदर और आधा बाहर था. इस घटना को अपने सामने घटता देख यात्रियों ने सतर्कता दिखाते हुए जवान की जान बचाई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.
यात्रियों की सतर्कता से बच गई जान
प्लेटफार्म से रवाना होते समय एक आर्मी जवान कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन में सवार हो रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से जवान ट्रेन के साथ घसीटाने लगा. इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद यात्रियों ने आर्मी जवान को पड़कर तुरंत प्लेटफार्म पर खींच लिया. इसके चलते आर्मी जवान की जान बच गई. अन्यथा जवान के रेल पटरी पर गिरने से बड़ी घटना भी हो सकती थी. इस घटना का एक सीसीटीवी कैमरे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें यात्री दौड़कर जवान को बचते नजर आ रहे हैं. घटना शुक्रवार की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रेलवे कर्मचारी बना फरिश्ता
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 19 जनवरी को शाम 5:20 बजे छूटने के दौरान एक आर्मी ड्रेस पहने यात्री जल्दी में चलती ट्रेन के बी-4 के वातानुकूलित थ्री टीयर कोच में चढ़ने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया था. इस कारण पायदान पर प्लेटफॉर्म से घिसट रहा था, जिस पर स्टेशन पर तैनात उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य पीएन गुप्ता की नजर पड़ी. स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए घसीट रहे पैसेंजर को सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खीच लिया. सीसीटीवी में एक दो अन्य लोग भी बचाते नजर आ रहे हैं.