बारां एसपी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, डीडवाना कोर्ट ने दिया फौरन गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश

डीडवाना के सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज तिवारी ने डीडवाना एसपी को निर्देश दिए हैं कि बारां एसपी राजकुमार चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारां एसपी राजकुमार चौधरी

Baran SP Arrest Warrant: राजस्थान के बांरा जिले के पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी (SP Rajkumar Chaudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. यह वारंट डीडवाना कोर्ट की ओर से जारी किया गया है. डीडवाना के सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज तिवारी ने बारां के एसपी राजकुमार चौधरी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कोर्ट ने एसपी राजकुमार चौधरी को फौरन गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है.

डीडवाना के सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज तिवारी ने डीडवाना एसपी को निर्देश दिए हैं कि बारां एसपी राजकुमार चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए. इसके लिए न्यायाधीश ने बारां एसपी के खिलाफ वारंट भी जारी किया है. बताया जाता है कि कोर्ट ने पहले भी एसपी राजकुमार चौधरी के खिलाफ 19 बार नोटिस जारी कर चुका है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

अपर लोग अभियोजक महावीर चतुर्वेदी ने बताया कि सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मौलासर थाना क्षेत्र के सुदरासन गांव का एक फौजदारी मामला दर्ज है. जिसकी जांच बारां एसपी राजकुमार चौधरी ने की थी. जांच के बाद उन्हें अनुसंधान अधिकारी होने के नाते अपने बयान अभियोजन साक्ष्य के रूप में कोर्ट में दर्ज करवाने थे. इसके लिए कोर्ट ने उन्हें 19 बार नोटिस देकर तलब किया, लेकिन बारां एसपी कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्हें नए बीएनएस कानून के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभियोजन साक्ष्य के बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया गया, लेकिन फिर भी बारां एसपी पेश नहीं हुए. 

Advertisement

कोर्ट ने इसे बड़ी लापरवाही माना और अब बारां एसपी राजकुमार चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. साथ ही डीडवाना एसपी को पत्र लिखकर बारां एसपी की गिरफ्तारी वारंट की पालना उप निरीक्षक या सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी से सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः देवली-उनियारा में मतगणना में होगी सख्त निगरानी, थप्पड़ कांड के बवाल के बाद डीएम सौम्या झा ने की है कड़ी तैयारी