Rajasthan: 'उस जगह गया जहां जेम्स बॉण्ड की शूटिंग हुई थी', आर्सेनल प्लेयर कैंपबेल राजस्थान जाकर हुए गदगद

उदयपुर घूमने आने वाले कई देशी और विदेशी पर्यटक खास तौर पर शहर की इन जगहों पर घूमने जाते हैं जहां जेम्स बॉण्ड की फ़िल्म की शूटिंग हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत दौरे पर सोल कैम्पबेल की कोलकाता की 2024 की एक तस्वीर (File)
ANI

दुनिया के जाने-माने पूर्व फुटबॉलर और इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के दिग्गज खिलाड़ी रहे सोल कैंपबेल ने भारत में राजस्थान को अपनी सबसे पसंदीदा जगह बताया है. कैंपबेल ने कहा कि वह भारत में मुंबई और राजस्थान घूमने गए लेकिन राजस्थान उन्हें ज़्यादा अच्छा लगा. सोल कैंपबेल ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए राजस्थान की जमकर प्रशंसा की.

कैंपबेल ने इस इंटरव्यू में कहा,"राजस्थान के अलावा मैंने मुंबई में भी पांच सप्ताह बिताए. मुंबई बहुत बढ़िया है. यह बॉलीवुड स्टार्स, फैशन और कभी ना सोनेवाला शहर है. यह शहर हमेशा घूमता और झूमता रहता है. दोनों जगहें बहुत बढ़िया हैं, लेकिन राजस्थान मुझे सबसे अलग और खूबसूरत लगा."

राजस्थान के बारे में सोल कैंपबेल ने कहा, "मुझे भारत में राजस्थान बेहद खूबसूरत लगा. मैं वहां उदयपुर गया और उन झीलों को देखा जहां जेम्स बॉन्ड मूवी की शूटिंग हुई थी. यह दृश्य कमाल का था. वहां के नजारे, रंग और स्थानीय कलाकार इसे शानदार और आकर्षक स्थान बनाते हैं. वहां के पहाड़ों में थोड़ी ठंड थी, लेकिन मैंने वहां काफी एन्जॉय किया."

राजस्थान में जेम्स बॉण्ड की किस फ़िल्म की शूटिंग हुई थी?

ऑक्टोपसी जेम्स बॉण्ड सीरिज़ की 13वीं फ़िल्म थी
Photo Credit: IMDBऑक्टोपसी जेम्स बॉण्ड सीरिज़ की 13वीं फ़िल्म थी
Photo Credit: IMDB

Advertisement

वर्ष 1983 में जेम्स बॉण्ड सिरीज़ की एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था ऑक्टोपसी. इसका काफी हिस्सा राजस्थान के उदयपुर शहर में फिल्माया गया था. इस फ़िल्म में रोजर मूर ने ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई थी.

फ़िल्म में भारतीय अभिनेता कबीर बेदी का भी अहम किरदार था. इसके अलावा दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने भी पहली बार अभिनय किया था.

Advertisement

ऑक्टोपसी की शूटिंग उदयपुर में कई जगहों पर हुई थी. फिल्म के कई दृश्य ताज लेक पैलेस या जग निवास पैलेस, शिव निवास पैलेस, जग मंदिर पैलेस, मॉनसून पैलेस, सिटी पैलेस, गणगौर घाट और कई बाज़ारों में फिल्माए गए थे.

उदयपुर घूमने आने वाले कई देशी और विदेशी पर्यटक खास तौर पर शहर की इन जगहों पर घूमने जाते हैं जहां ऑक्टोपसी की शूटिंग हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: राजस्थान के माउंट आबू में 0 डिग्री तापमान,15 साल का टूटा रिकॉर्ड, जानें IMD की पूरे हफ्ते की भविष्यवाणी

Topics mentioned in this article