Rajasthan: अरुण चतुर्वेदी का सचिन पायलट पर तीखा हमला, 'छात्रसंघ चुनाव किसने रोके थे, ये पहले तय कर लें'

टोंक में राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने छात्रसंघ चुनाव, सचिन पायलट और गोविंद डोटासरा पर तीखा हमला बोला. साथ ही अमेरिका-भारत टैरिफ विवाद और उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी बेबाक राय रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नकारा-निकम्मा बयान याद दिलाकर BJP नेता ने सचिन पायलट को घेरा.

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले का दौरे करने पहुंचे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election) और राजनीतिक बयानबाजी (Rajasthan Politics) पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सीधे तौर पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो आज छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग कर रहे हैं, तो उन्हें पहले ये याद करना चाहिए कि इन्हें रोका किसने था.

चतुर्वेदी ने कहा, 'सचिन पायलट उस सरकार का हिस्सा थे, जिसने छात्रसंघ चुनाव बंद किए. अब जब भाजपा सरकार आई है, तो हम हालात को देख रहे हैं और निर्णय लेंगे.'

डोटासरा के बयान पर पलटवार

इतना ही नहीं, गोविंद सिंह डोटासरा के 'पर्ची सरकार' वाले बयान पर चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि जब खुद के मुख्यमंत्री ने अपने ही उपमुख्यमंत्री को 'नकारा और निकम्मा' कहा था, तब कौन सी पर्ची चल रही थी?

'भारत अब अपनी शर्तों पर चलेगा'

इस दौरान अरुण चतुर्वेदी ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री बार-बार कह चुके हैं कि भारत अब अपनी शर्तों पर चलेगा और आम नागरिकों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.'

वित्त आयोग की जिम्मेदारी को बताया अहम

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब नई टीम बन रही है, जिसका मकसद पंचायतों और निकायों को केंद्र से मिलने वाली राशि का सही तरीके से क्रियान्वयन करना होगा, ताकि छोटे गांवों तक विकास पहुंच सके.

Advertisement

उपराष्ट्रपति चुनाव को बताया ‘केन्द्र का विषय'

उपराष्ट्रपति चुनाव पर पूछे गए सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा, 'यह केन्द्र का विषय है और जब एनडीए सरकार है तो उपराष्ट्रपति भी एनडीए का ही होगा. इसमें प्रधानमंत्री और पार्टी नेतृत्व ही फैसला लेंगे.'

ये भी पढ़ें:- मजदूर के खाते में थे अरबों रुपये, बोला- मीड‍िया में खबर आते ही '0' हो गया बैलेंस

Advertisement

यह VIDEO भी देखें