Arvind Singh Mewar Death: होली के जश्‍न के बाद अब शोक में डूबा स‍िटी पैलेस, फूट-फूटकर रोते नजर आए गाइड मांगू खान  

Arvind Singh Mewar Death News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद सिटी पैलेस को बंद कर द‍िया गया है, और बाहर सफेद ड्रेस में सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर फूट-फूटकर रोते रहे स‍िटी पैलेस के गाइड मांगू खान.

Arvind Singh Mewar Death News: पूर्व राजपर‍िवार के सदस्‍य अरव‍िंद स‍िंह मेवाड़ के न‍िधन से उदयपुर के स‍िटी पैलेस में होली का रंग फीका पड़ गया. दो दिन पहले जो स‍िटी महल होली के जश्‍न में डूबा था, वो आज शोक में डूब गया है. मेवाड़ में जैसे ही दुःखद समाचार लोगों को पता लगा तो शोक की लहर छा गई.  आने वाले लोग फूट-फूटकर रोते हुए नजर आये.  सिटी पैलेस में गाइड का काम करने वाले मांगू खान, अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन की खबर सुनकर सिटी पैलेस पहुंचे और फूटकर रोने लगे. वो बताते हैं कि उनके पिता राज परिवार में महावत का काम करते थे. उनका परिवार 6 पीढ़ी से जुड़ा हुआ है.

"मेरे माल‍िक नहीं रहे, बहुत दुख हुआ" 

रोते हुए मांगू खान कहते हैं, "मैं प‍िछले 6 पीढ़‍ियों से इस पूर्व राजपर‍िवार से जुड़ा हुआ हूं. पांच पीढ़‍ियों ने इस राजपर‍िवार के महावत के रूप में सेवाएं दी है. मैं इस पैलेस के अंदर गाइड के रूप में काम करता हूं. जब मुझे पता चला क‍ि मेरे माल‍िक नहीं रहे तो मुझे बहुत दुख हुआ. मैसेज म‍िलते ही मैं सीधे पैलेस आया. मुझे बहुत दुख हो रहा है. इस दुख को सहन करने की ह‍िम्‍मत भी नहीं हो रही है. बड़ा दुख हो रहा है."

Advertisement
Advertisement

स‍िटी पैलेस को बंद कर द‍िया गया  

अरव‍िंद स‍िंह मेवाड़ के न‍िधान के बाद स‍िटी पैलेस को बंद कर द‍िया गया है, और बाहर सफेद ड्रेस में सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं. सिटी पैलेस रोज सुबह 9 बजे खुलता है और रोज करीब 3 स 4 हजार टूरिस्ट यहां विजिट करते हैं. अब इसे बंद कर द‍िया गया है. 

Advertisement

पूर्व राज पर‍िवार के सदस्‍य अरव‍िंद स‍िंह मेवाड़ का न‍िधन हो गया.

सोमवार सुबह 7 बजे स‍िटी पैलेस में होंगे अंत‍िम दर्शन   

अरविंद सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शन सोमवार को सुबह 7 बजे से सिटी पैलेस में होंगे.  इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे रवाना होगी, जो उनके निवास शम्भू पैलेस से शुरू होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट से होकर महासतिया पहुंचेगी.  

यह भी पढ़ें:  मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार