
Arvind Singh Mewar passed away: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया. 81 वर्षीय अरविंद सिंह मेवाड़ लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने आज अल सुबह अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से मेवाड़ में शोक की लहर है. अरविंद सिंह मेवाड़ का जन्म 13 दिसंबर 1944 को उदयपुर के सिटी पैलेस में हुआ था. वह भगवंत सिंह के दूसरे पुत्र और महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई थे. सोमवार, (17 मार्च) सुबह 7 बजे से उनके अंतिम दर्शन होंगे. सुबह 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा शंभू निवास से बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होकर महासतिया के लिए प्रस्थान करेगी.
सिटी पैलेस के संरक्षण और विकास में रही महत्वपूर्ण भूमिका
अरविंद सिंह मेवाड़ ने मेवाड़ राजवंश की परंपराओं और संस्कृति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया. उदयपुर के सिटी पैलेस के संरक्षण और विकास में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनके निधन से मेवाड़ को बड़ी क्षति हुई है.
पिछले साल उनके भाई का हुआ था निधन
बीमारी के चलते उदयपुर स्थित सिटी पैलेस में उनके आवास पर ही इलाज किया जा रहा था. वह मेवाड़ के पूर्व महाराणा भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के पुत्र थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था.