त्योहारों का समय नजदीक आ गया है. ऐसे में मिलावटखोर और मुनाफाखोर दुकानदारों के खिलाफ रसद विभाग ने एक्शन शुरू कर दिया है. टोंक में शनिवार को रसद विभाग की टीम ने सबीलशाह की चौकी के पास एक दुकान पर छापा डालकर 8 बड़े घरेलू एवं चार छोटे सिलेण्डर जब्त किए. डीएसओ मोहनलाल देव ने बताया कि सबीलशाह की चौकी के पास दीपक प्रोविजन स्टोर पर घरेलू सिलेण्डरों से अवैध रूप से छोटे सिलेण्डरों में गैस भरकर बेचे जाने की सूचना मिली थी.
इस कार्रवाई से बाजार को यह संदेश भी दे दिया कि दीपावली ओर त्योहारी सीजन में इस तरह की कार्रवाइयां होती रहेंगी. जिस पर डीएसओ के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारी रामभजन मीणा, धर्मचंद जैन आदि के साथ छापा डालकर मौके से 8 बड़े एलपीजी घरेलू एवं चार छोटे सिलेण्डर जब्त किए है.
रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि छोटे सिलेण्डरों में रिफलिंग के काम आने वाले उपकरण भी जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग के लिए दुकानदार के विरूद्ध विधी सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि घरेलू सिलेंडरों के व्यवसाहिक उपयोग के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. त्योहारों के सीजन में मिलावटी रसद सामग्री के बाजार में वितरण रसद विभाग की कारर्वाइयां होता रहती हैं. त्योहारों में अक्सर अधिक मुनाफे के लिए दुकानदार हानिकारक पदार्थ मिलाकर खाद्य सामग्री बेचते हैं.
यह भी पढ़ें: त्योहार और विधानसभा चुनाव में बैनर-पोस्टर लगाने वालों की खैर नहीं, दर्ज होंगे मुकदमे