जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ी, आरोग्यम चिकित्सा केंद्र में लाया गया, पुलिस की तैनाती

Asaram Health Update: जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत फिर से खराब हो गई है. उसे इलाज के लिए जोधपुर के भगत की कोठी स्थित आरोग्यम केंद्र में लाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आसाराम. (फाइल फोटो)

Asaram Health Update: नाबालिग शिष्यों के यौन शोषण आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे कथावाचक आसाराम की तबीयत फिर खराब हुई है. आसाराम दो दिन पहले ही महाराष्ट्र से इलाज करवा कर जोधपुर लौटा था. लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जोधपुर के भगत की कोठी स्थित आरोग्यम् चिकित्सा केंद्र में लाया गया है. बताया जाता है कि आसाराम की हार्टबीट बढ़ गई. जिससे वो असहज हो गया. इसके बाद जेल प्रशासन की मदद से आसाराम को इलाज के लिए भगत की कोठी स्थित आरोग्यम् चिकित्सा केंद्र लाया गया है. 

आसाराम को बीते दिनों इलाज के लिए राजस्थान हाईकोर्ट से पेरोल मिली थी. जिसके बाद उसका माधवबाग में इलाज भी हुआ था. पेरोल की टाइमिंग पूरी होने के बाद उसे जोधपुर सेंट्रल जेल वापस लाया गया. लेकिन शुक्रवार को फिर से उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई. 

Advertisement

आसाराम के भक्तों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की तैनाती

आसाराम भले ही रेप जैसे संगीन आरोप में दोषी ठहराया गया हो, लेकिन अभी भी उसे चाहने वालों लाखों लोग हैं. आसाराम के भक्त अब भी उसे भगवान की पूजते हैं. ऐसे में आसाराम के जेल से बाहर आते ही उसे देखने वाले लोगों की भीड़ जुट जाती है. लोगों की इस भीड़ को लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है. ऐसे में भगत की कोठी स्थित आरोग्यम् केंद्र के आस-पास पर पुलिस की भारी तैनाती की गई है. 

Advertisement

आसाराम को भगत की कोठी स्थित आरोग्यम् केंद्र में लाया गया है. यहां भक्तों को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है.

Advertisement

आसाराम के भक्तों को पुलिस आरोग्य केंद्र से दूर कर अस्पताल के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस ने अस्पताल के दोनों तरफ 50-50 मीटर  दूर बैरिकेड लगा दिया है. वहीं आरएसी के जवानों को तैनात किया है. मालूम हो कि आसाराम को उम्र संबंधी बीमारी के साथ-साथ हार्ट की भी दिक्कत है. जिसका इलाज महाराष्ट्र के माधवबाग से कराया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - IndiGo की फ्लाइट से पुणे से वापस जोधपुर लौटे आसाराम, जल्द आ सकता है सजा निलंबित करने वाली याचिका पर SC का फैसला

Topics mentioned in this article