Rajasthan News: राजस्थान की जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को लेकर रातानाडा थाना पुलिस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई. बुधवार सुबह 11 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से उसे पूणे स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले जाया जा रहा है. राजस्थान हाई कोर्ट ने इसके लिए आसाराम को तीसरी बार 17 दिन की परौल दी है.
हाई कोर्ट से मिली 17 दिन की परौल
राजस्थान हाई कोर्ट ने 15 दिसंबर को आसाराम की 17 दिन की परौल को मंजूर किया था. आसाराम को मिलने वाली यह तीसरी पैरोल है. इससे पहले 7 नवंबर को 30 दिन की पैरोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी. उससे पहले 7 दिन की पैरोल अगस्त में मिली थी.
पिछले 1 महीने से पाली में चल रहा था इलाज
पिछले एक महीने से आसाराम का पाली रोड स्थित एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उससे पहले ही आसाराम की ओर से अधिवक्ता आरएस सलूजा और अधिवक्ता यशपाल सिंह ने परौल की अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी. सुनवाई के दौरान आसाराम को फिर से राहत मिल गई.
आसाराम को उठाना होगा पूरा खर्च
हाई कोर्ट ने साफ किया कि पहले की तरह ही सुरक्षा व भक्तों को लेकर बनाए नियमों का आसाराम को ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही आने जाने एवं पुलिस सुरक्षा का तमाम खर्च आसाराम को ही वहन करना होगा. कोर्ट ने राहत दी कि महाराष्ट्र जाने के लिए पहले निजी अस्पताल से आसाराम को सेंट्रल जेल नहीं जाना पड़ेगा. वे अस्पताल से ही सीधे पूणे जा सकेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 86 साल के आसाराम की सजा (एसओएस) को निलंबित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला जनवरी तक के लिए टाल दिया है. आसाराम को अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है.
ये भी पढ़ें:- REET परीक्षा के दिन बंद करनी पड़ेंगी ये दुकानें, हॉस्टल के लिए भी नए नियम; पेपर लीक से ऐसे निपटेगी भजनलाल सरकार