IndiGo की फ्लाइट से पुणे से वापस जोधपुर लौटे आसाराम, जल्द आ सकता है सजा निलंबित करने वाली याचिका पर SC का फैसला

आसाराम को हाल ही में हाईकोर्ट से 17 दिन का परोल मिला था. जिसके बाद वह पुणे इलाज कराने गए थे. वहीं अब वह वापस जोधपुर लौट आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Asaram: यौन शोषण मामले में राजस्थान के जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम हाल ही में परोल मिलने के बाद इलाज कराने के लिए पुणे गए थे. आसाराम पुणे स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने के लिए गए थे. इसके लिए आसाराम को हाईकोर्ट ने 17 दिन की परोल दी थी. लेकिन अब उनका परोल खत्म हो गया है तो वह पुणे से वापस जोधपुर पहुंच गए हैं. आसाराम इंडिगो की मुंबई फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे.

आसाराम के जोधपुर पहुंचते ही वहां भक्तों की भीड़ लगी हुई थी. काफी संख्या में लोग एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं आसाराम को सुरक्षा के साथ वापस जेल ले जाया गया है.

Advertisement

15 दिसंबर को मिली थी परोल

राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को 15 दिसंबर को 17 दिन की परोल मंजूर की थी. जिसके बाद 18 दिसंबर को आसाराम को पुणे ले जाया गया था. वहीं आसाराम की सुरक्षा के लिए उसके साथ राजस्थान पुलिस की टीम भी गई थी. हाई कोर्ट ने साफ किया कि पहले की तरह ही सुरक्षा व भक्तों को लेकर बनाए नियमों का आसाराम को ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही आने जाने एवं पुलिस सुरक्षा का तमाम खर्च आसाराम को ही वहन करना होगा.

Advertisement

जनवरी में आ सकता है सजा निलंबित वाली याचिका पर फैसला

आसाराम 86 साल के हैं और उसकी सजा टालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की सजा निलंबित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला जनवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया था. वहीं अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.

Advertisement

बता दें आसाराम को यौन शोषण मामले में अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा सुनाया गया था. यह फैसला साल 2018 में आया था. वहीं आसाराम के बेटे नारायण साईं को भी दुष्कर्म मामले में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: 'कल्पना नहीं कर सकते, कितनी तकलीफ होगी', अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर फिर से वार