अशोक गहलोत का बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप, ठंडे बस्ते में चली गई संजीवनी सोसाइटी मामले की जांच

अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि सिरोही में स्थानीय अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय की अनुमति के बिना 22 बीघा जमीन बाजार मूल्य से एक-चौथाई कीमत पर नीलाम कर दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार आने के बाद संजीवनी सोसायटी मामले की जांच भी लगभग बंद हो गई है. उन्होंने पीएम मोदी, सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में संज्ञान लेना की मांग की है. अशोक गहलोत ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले मामले में अनियमितताओं की ओर भी इशारा किया है.

बाजार से मूल्य से एक चौथाई कीमत जमीन नीलाम

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सिरोही में स्थानीय अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय की अनुमति के बिना 22 बीघा जमीन बाजार मूल्य से एक-चौथाई कीमत पर नीलाम कर दी. गहलोत ने एक्स पर लिखा, "आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में आम लोगों से ठगी की और उनकी मेहनत की कमाई को लूटा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस लूट की कमाई से अर्जित की गई कई संपत्तियों को अटैच किया जिससे कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर निवेशकों को उनकी राशि लौटाई जा सके."

Advertisement

अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि आठ अप्रैल 2019 को आदर्श सोसायटी की संपति अटैच करने के बाद 2024 और 2025 में बिना प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अनुमति के सिरोही के अधिकारियों ने कई जमीनों का नामांतरण अवसायक (लिक्विडेटर) के नाम पर खोल दिया. यह दिखाता है कि भाजपा के नेता एवं राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर निवेशकों के साथ अन्याय कर रहे हैं.

Advertisement

पीएम, मंत्री और सीएम ने संज्ञान लेने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार, राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद संजीवनी सोसाइटी मामले की जांच भी लगभग रुक सी गई है और कई आरोपियों को एसओजी अब आरोपी ही नहीं मान रही है. अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री, सहकारिता मंत्री और मुख्यमंत्री से आदर्श सोसायटी के मामले में की जा रही इन वित्तीय अनियमितताओं पर संज्ञान लेने की मांग की है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान दिवस: जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीएम, डिप्टी सीएम और राज्यपाल पहुंचे