विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2025

राजस्थान दिवस: जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीएम, डिप्टी सीएम और राज्यपाल पहुंचे

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत अल्बर्ट हॉल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरों को सीएम ने भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की. 

राजस्थान दिवस: जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, सीएम, डिप्टी सीएम और राज्यपाल पहुंचे
जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Rajasthan Diwas 2025: सीएम भजनलाल की घोषणा के बाद इस बार राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया गया. राजस्थान दिवस के मौके पर पूरे प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ और सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत अल्बर्ट हॉल पर आयोजित राज्यस्तरीय सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने पहुंचे 

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को प्रदेशभर में राजस्थान दिवस उत्साह और उमंग से मनाया गया. सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें जनसमूह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन हुआ और प्रदेशवासियों ने अपने घरों पर दिए जलाकर राजस्थान दिवस हर्षोल्लास से मनाया.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस बार से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन राजस्थान दिवस मनाने की घोषणा की है.मुख्यमंत्री ने कहा है कि संवत् 2006 (30 मार्च 1949) को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी कलाकारों ने अल्बर्ट हॉल के मंच पर गौरवशाली कला के रोचक रंगों को उकेरा. रवींद्र उपाध्याय, आकांक्षा शर्मा, मधु भाट, पीयूष पवार, करनबीर बोहरा एवं मांगणियार ग्रुप ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया. साथ ही, कत्थक तथा फोल्क डांस फ्यूजन की भी प्रस्तुतियां दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकारों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में भव्य आतिशबाजी भी की गई.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Diwas 2025 : राजस्थान दिवस पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थानवासियों को दी बधाई

Rajasthan Diwas: जब राजस्थान की राजधानी बना था उदयपुर, मेवाड़ के महाराणा की शर्त को मान गए थे नेहरू-पटेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close