अशोक गहलोत का दावा, 'भारत चौतरफा घिर रहा है... सरकार नहीं दे रही स्पष्ट जवाब'

अशोक गहलोत बोले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ अनर्गल बोल रहे हैं. अब वह भारत के व्यापारिक हितों के खिलाफ फैसले कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ashok Gehlot: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने केंद सरकार पड़ बड़ा निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने दावा किया है कि मोदी शासन में भारत चौतरफा घिर रहा है. वहीं गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कमजोर प्रधानमंत्री हैं. उनके शासन में भारत चारों तरफ से घिरता जा रहा है. 

ट्रंप अब तक 30 बार सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं

गहलोत ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत चौतरफा घिर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ अनर्गल बोल रहे हैं. ट्रंप अब तक 30 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं. अब वह भारत के व्यापारिक हितों के खिलाफ फैसले कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा इस सबके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार भी उनका नाम लेकर बयान नहीं दे सके हैं.

चीन और भारत खुलकर भारत के खिलाफ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “चीन और पाकिस्तान अब खुलकर भारत के खिलाफ हो गए हैं. हमारी सेनाओं ने मजबूती से उनको मुंहतोड़ जवाब दिया परन्तु राजनीतिक एवं राजनयिक मोर्चे पर भारत अकेला पड़ गया. यह मोदी की असफलता है”

गहलोत ने लिखा, “मोदी संसद में भी स्पष्ट जवाब देने की बजाय बातें घुमाते दिखे. उनकी सरकार देश हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संसद में बहस तक नहीं कर पा रही है. नौकरी देने में मोदी पूरी तरह विफल हुए हैं. बेरोजगारी से युवाओं में हाहाकार मचा हुआ है.”

Advertisement

उन्होंने कहा, “56 इंच का सीना होने का दावा करने वाले नरेंद्र मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं.”

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र का बड़ा फर्जीवाड़ा, SOG की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ेंः SI ने दिया शादी का झांसा... बनाए अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया रेप अब दे रहा फंसाने की धमकी

Advertisement
Topics mentioned in this article