
Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस की खाकी पर लगातार दाग लग रहे हैं. जहां आम लोगों को पुलिस की सुरक्षा का भरोसा होता है. लेकिन खाकी की आड़ में सब इंस्पेक्टर (SI) ने शादी का झांसा देकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती के साथ रेप किया. पीड़िता ने आरोपी पर अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामला अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती होटल में रेप
23 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2025 में उसकी सोशल मीडिया के जरिए आरोपी युवक से पहचान हुई थी. युवक ने खुद को यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताया और अपनी प्रोफाइल पर भी पुलिस सेवा में कार्यरत होने का दावा किया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और कुछ समय बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद दोनों अजमेर के एक होटल में मिले.
शादी का झांसा देकर किया शोषण
होटल के कमरे में आरोपी ने अश्लील हरकत करने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी ने माफी मांगी और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. आरोपी ने घटना के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
पीड़िता को झूठे केस में फसाने की दी धमकी
पीड़िता ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी के परिजनों ने भी इनकार कर दिया. आरोपी ने पीड़िता को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी. उसने कहा कि वह उत्तर प्रदेश का थानेदार है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. वर्तमान में आरोपी नोएडा में पदस्थापित है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा का IAS-RAS समेत 37 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन, 9 पुलिस इंस्पेक्टरों को नौकरी से हटाया