Fact Check: क्‍या अशोक गहलोत ने खरीद ली ड‍िफेंडर गाड़ी? कुछ द‍िन पहले समर्थक ने की थी मांग

Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत से उनके समर्थक ने कहा था क‍ि जब अगली बार सीएम बने तो आपके पास ब्‍लैक ड‍िफेंडर होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

Rajasthan: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और डिफेंडर दोबारा चर्चा में है. अशोक गहलोत का डिफेंडर गाड़ी से उतरते हुए का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इस पर X यूजर ने पूछा कि अशोक गहलोत ने अखिर डिफेंडर खरीद ही लिया है क्या? जब इस वायरल वीड‍ियो की सच्‍चाई के ल‍िए पूर्व सीएम अशोक गहलोत से NDTV ने संपर्क क‍िया तो पता चला क‍ि उन्होंने ड‍िफेंडर गाड़ी नहीं खरीदा है. पुरानी गाड़ी से ही चल रहे हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान का है वीडियो 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत बीकानेर में चुनाव प्रचार में क‍िसी के ड‍िफेंडर से उतरते हुए दिखे थे, अब वही वीड‍ियो समर्थक ट्वीट कर रहे हैं. क्योंकि जुलाई में जयपुर के ग्रामीण इलाके में उनका प्रशंसक शिंभुदयाल सैनी ने उनसे आग्रह किया था कि आप एक काली रंग के डिफेंडर खरीद लें. दूसरे राजनेताओं जैसे, जिसपर अशोक गहलोत का बयान था क‍ि मुझे मेरी पुरानी गाड़ी ही पसंद है.

"डिफेंडर गाड़ी में घूमा करिए"

श‍िंभुदयाल सैनी ने गहलोत से कहा था क‍ि आप डिफेंडर गाड़ी में घूमा करिए. इसके बाद गहलोत ने सवाल किया कि डिफेंडर गाड़ी क्या होती है. समर्थक ने कहा, "ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी में आपको चलना चाहिए. आप बरसों से ही एक गाड़ी में चल रहे हैं, आजकल तो नेता हर तीसरे महीने गाड़ी बदलते हैं." इसके बाद गहलोत ने कहा था क‍ि इस गाड़ी में द‍िक्‍कत क्‍या है. बातचीत खत्म होने के बाद वहां मौजूद कई समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली थी.

Advertisement

ब्रिटिश कंपनी लैंड रोवर की SUV

डिफेंडर एक एसयूवी है जिसे ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर बनाती थी. वर्ष 2008 में इस कंपनी को टाटा मोटर्स ने खरीद लिया है और अब यह जगुआर एंड लैंड रोवर नाम की कंपनी का हिस्सा है. लैंड रोवर की बनाई एसयूवी डिफेंडर का दुनिया में बड़ा नाम है.

Advertisement

लैंड रोवर ने लगभग 40 साल पहले, 1983 में डिफ़ेंडर का निर्माण शुरू किया था. इस साल लैंड रोवर ने डिफेंडर का नया मॉडल Defender 130 लॉन्च किया. डिफेंडर 130 का इंजन 5.0 लीटर का है जिसमें 8 सिलिंडर हैं.

डिफेंडर की कीमत

भारत में डिफेंडर की कीमत 1.05 करोड़ रुपये से शुरू होती है. लेकिन इसके कई वेरिएंट हैं जिनकी कीमतें अलग-अलग हैं. डिफेंडर के सबसे महंगे वेरिएंट का नाम ओक्टा (Octa) है और अशोक गहलोत का समर्थक शायद उनसे इसी का ज़िक्र कर रहा था क्योंकि ये पूरी ब्लैक एसयूवी है. इस ब्लैक डिफेंडर की कीमत लगभग ढाई करोड़ (2.59 करोड़) रुपये है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी का अनोखा भक्‍त: ना कोई चाह, न मन्‍नत कीलों पर लेटकर 17KM की यात्रा कर पहुंचा खाटू