Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- 'गहलोत ने सत्ता का दोहन किया इसीलिए...'

BJP Meeting in Rajasthan: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने सत्ता का दोहन किया है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार की सजा जनता भुगत रही है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी.

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होने से पहले शुक्रवार को जयपुर (Jaipur) में राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय बैठक (BJP Meeting) का आयोजन किया गया. पहले दिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने भवन निर्माण समिति की बैठक ली, जिसमें प्रदेश चुनाव सहप्रभारी विजया रहाटकर, महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल, उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

'चिंता तो कांग्रेस को करनी चाहिए'

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा. बीजेपी जीतेगी. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी ही बात कही थी कि वे 156 से अधिक सीटें जीतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजस्थान में 25 की 25 सीटें हम जीत रहे हैं. चिंता कांग्रेस को करनी चाहिए. हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.'

Advertisement

'गहलोत ने सत्ता का दोहन किया'

इतना ही नहीं, जोशी ने गहलोत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर दिए बयान पर भी पलटवार किया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता का दोहन किया. इस वजह से कांग्रेस के नेताओं को भाजपा ज्वाइन करने की जरूरत पड़ी. कांग्रेस भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबी हुई सरकार थी, जिसका परिणाम राजस्थान की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है. ERCP को लेकर भी कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को गुमराह किया. लेकिन अब राजस्थान में भजनलाल सरकार पानी, बिजली, चिकित्सा व अन्य सुविधाओं को लेकर कार्य कर रही है.'

Advertisement

जल संकट पर CM ने गहलोत को घेरा

वहीं दूसरी ओर सीएम भजनलाल शर्मा ने जल संकट पर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को घेरते हुए दो टूक कहा, 'पूर्व की कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन की वजह से आज प्रदेश में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. स्थिति ऐसी बन चुकी है कि कई लोगों को दो बूंद पानी तक मयस्सर नहीं हो पा रहा है. हालांकि, हमारी सरकार इस संकट से निपटने के लिए कमर कस चुकी है, लेकिन गर्मी का सितम भी हमारी तैयारियों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहा है. इन सबके बावजूद भी मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अगर पूर्व की कांग्रेस सरकार ने थोड़ी-सी भी संजीदगी दिखाई होती, तो आज सूबे के लोगों को ऐसे दौर का सामना न करना पड़ता.'

Advertisement