विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- 'गहलोत ने सत्ता का दोहन किया इसीलिए...'

BJP Meeting in Rajasthan: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने सत्ता का दोहन किया है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार की सजा जनता भुगत रही है.

Read Time: 3 mins
Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- 'गहलोत ने सत्ता का दोहन किया इसीलिए...'
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी.

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होने से पहले शुक्रवार को जयपुर (Jaipur) में राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय बैठक (BJP Meeting) का आयोजन किया गया. पहले दिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने भवन निर्माण समिति की बैठक ली, जिसमें प्रदेश चुनाव सहप्रभारी विजया रहाटकर, महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल, उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

'चिंता तो कांग्रेस को करनी चाहिए'

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा. बीजेपी जीतेगी. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी ही बात कही थी कि वे 156 से अधिक सीटें जीतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजस्थान में 25 की 25 सीटें हम जीत रहे हैं. चिंता कांग्रेस को करनी चाहिए. हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.'

'गहलोत ने सत्ता का दोहन किया'

इतना ही नहीं, जोशी ने गहलोत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर दिए बयान पर भी पलटवार किया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता का दोहन किया. इस वजह से कांग्रेस के नेताओं को भाजपा ज्वाइन करने की जरूरत पड़ी. कांग्रेस भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबी हुई सरकार थी, जिसका परिणाम राजस्थान की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है. ERCP को लेकर भी कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को गुमराह किया. लेकिन अब राजस्थान में भजनलाल सरकार पानी, बिजली, चिकित्सा व अन्य सुविधाओं को लेकर कार्य कर रही है.'

जल संकट पर CM ने गहलोत को घेरा

वहीं दूसरी ओर सीएम भजनलाल शर्मा ने जल संकट पर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को घेरते हुए दो टूक कहा, 'पूर्व की कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन की वजह से आज प्रदेश में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. स्थिति ऐसी बन चुकी है कि कई लोगों को दो बूंद पानी तक मयस्सर नहीं हो पा रहा है. हालांकि, हमारी सरकार इस संकट से निपटने के लिए कमर कस चुकी है, लेकिन गर्मी का सितम भी हमारी तैयारियों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहा है. इन सबके बावजूद भी मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अगर पूर्व की कांग्रेस सरकार ने थोड़ी-सी भी संजीदगी दिखाई होती, तो आज सूबे के लोगों को ऐसे दौर का सामना न करना पड़ता.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan Politics: राहुल गांधी ने बयान से राजस्थान में सियासी घमासान, CM भजनलाल शर्मा ने बताया 'हिंदू क्या है'
Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- 'गहलोत ने सत्ता का दोहन किया इसीलिए...'
Rajasthani singer Manraj Deewana arrested, police took action in 16 months old case, know whole matter
Next Article
राजस्थानी सिंगर मनराज दीवाना गिरफ्तार, 16 महीने पुराने मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
Close
;