Rajasthan Politics: "कांग्रेस में हाशिये पर गहलोत, सुर्खियां बटोरने की कोशिश में लगे", जोगाराम पटेल का बयान

Ashok Gehlot: बीते दिन गहलोत ने 15 अगस्त को हुए सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सरकार के रवैए पर सवाल खड़े किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jogaram patel statement about ashok gehlot: राजस्थान के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने गहलोत द्वारा जोधपुर में हुई दुखद घटना पर गहलोत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पटेल ने कहा कि एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि से इस तरह की ओछी राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत अब वैमनस्य और नकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय और दुखद है. गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही दावा किया कि मौजूदा मुख्यमंत्री संवेदनशील और त्वरित निर्णय लेने वाले हैं.

सीएम के एक्शन पर कही ये बात

संसदीय कार्यमंत्री ने कहा, “घटना के महज 2 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवार से संपर्क करने के निर्देश दिए और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके विपरीत, अशोक गहलोत कभी ऐसी दुर्घटनाएं घटने के बाद सक्रिय नहीं रहे.”

गहलोत ने 15 अगस्त के हादसे पर कही थी ये बात

बीते दिन गहलोत ने 15 अगस्त को हुए सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि घटना के बाद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही किसी के खिलाफ एक्शन लिया गया, जो चिंता की बात है. हर गलती कीमत मांगती है और यहां संवेदनशीलता दिखाने की सबसे ज्यादा जरूरत थी.

मंत्री ने गहलोत से पूछा सवाल

पटेल ने सवाल पूछा कि गहलोत कभी ऐसे अवसरों पर पीड़ित परिवारों से मिलने क्यों नहीं गए और न ही उन्होंने किसी प्रकार का प्रस्ताव या ठोस कदम उठाया? साथ ही कहा गहलोत पर नाबालिग बच्चों की मृत्यु जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः NDTV की खबर का असर: जयपुर में दो पहियों पर ई-रिक्शा चलाने वाला स्टंटबाज ड्राइवर गिरफ्तार, रिक्शा जब्त