
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ई-रिक्शा चलाकर स्टंटबाजी करने वाले ड्राइवर को पुलिस ने बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान फरदीन कुरैशी के रूप में हुई है. स्टंट करते हुए उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे NDTV ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर चलने के बाद, जयपुर पुलिस एक्शन में आई और इस स्टंटबाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने न सिर्फ उसका चालान काटा, बल्कि ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया.
दो पहियों पर ई-रिक्शा चलाया
वायरल वीडियो में यह ई-रिक्शा ड्राइवर जयपुर की व्यस्त सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर रहा था. वह रिक्शे को दो पहिये पर चला रहा था और इस दौरान कई बार रिक्शा लहराता हुआ भी दिखा. यह न सिर्फ ड्राइवर के लिए खतरनाक था, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों और गाड़ियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था. NDTV ने इस वीडियो को दिखाया और अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचा. जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
ऐसे पकड़ा गया स्टंटबाज ड्राइवर
डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) अभिजीत सिंह और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रिछपाल सिंह की देखरेख में CST (Crime Scene Team) की टीम ने इस स्टंटबाज की तलाश शुरू की. टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि स्टंट करने वाला ड्राइवर विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में है. इस जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए CST की टीम ने विद्याधर नगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने आरोपी फरदीन कुरैशी को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से स्टंट में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा (नंबर RJ14-ER-6323) भी जब्त कर लिया. विद्याधर नगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ केस नंबर 372/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 281 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करता था स्टंट
पुलिस की पूछताछ में फरदीन ने बताया कि वो मूल रूप से भट्टाबस्ती, जयपुर का रहने वाला है और ई-रिक्शा चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए ई-रिक्शा से ऐसे खतरनाक स्टंट करता था. वह इन स्टंट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. पुलिस ने बताया कि फरदीन पहले भी कई बार इस तरह के स्टंट के वीडियो डाल चुका है. फरदीन को पहले भी पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन उसने फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. अब पुलिस ने उस पर दोबारा सख्त कार्रवाई की है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के जानलेवा स्टंट न करे.
ये भी पढ़ें:- जेब में रखे नोट बना सकते हैं आपको बीमार! रिसर्च में 5 तरह के खतरनाक फंगस और 4 बैक्टीरिया मिले
यह VIDEO भी देखें