नरेश मीणा को लेकर अशोक गहलोत की भव‍िष्‍यवाणी, सीएम भजनलाल को दे डाली सलाह

राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा क‍ि वे मुख्‍यमंत्री के ख‍िलाफ नहीं हैं, पर सरकार का फायदा जनता को म‍िले. नरेश मीणा को गुस्से पर काबू रखना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

राजस्‍थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टोंक में प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनता के लिए काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं क‍ि सरकार जनता के लिए काम करे. क्योंक‍ि, अगर सरकार गुड गवर्नेंस देगी, सुशासन देगी तो इसका फायदा जनता को होगा. सरकार को 5 साल शासन करना है."

भविष्य में दोबारा ऐसा हादसा नहीं हो 

अशोक गहलोत ने SMS हॉस्पिटल अग्निकांड पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लीपापोती करने के लिए 5-7 लोगों की कमेटी बनाने से कुछ नहीं होगा. SMS अस्पताल में आग लगने के कारणों की जांच के लिए आयोग का गठन कर जांच होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा नहीं हो.

गहलोत बोले- सरकार नाम की चीज है नहीं 

प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए गहलोत ने कहा क‍ि कहीं भी चले जाओ, आप प्रदेश में बिना पैसे दिए काम नहीं हो रहा है. उन्होंने आगे कहा क‍ि जनता क‍िसके पास जाए, सरकार नाम की चीज है ही नहीं, आज भर्ष्टाचार बेलगाम हो चुका है, इससे मुझे तकलीफ होती है.

आलाकमान करेगा टिकट का फैसला 

अंता व‍िधानसभा सीट पर उप-चुनाव में नरेश मीणा के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा, "हम अंता का चुनाव जीतेंगे. टिकट का फैसला जल्द होगा. रंधावा जी आ रहे हैं, जल्द ही फैसला होगा. कौंन उम्मीदवार होगा इसका फैसला तो आलाकमान करेगा." उन्होंने कहा क‍ि नरेश मीणा को गुस्से पर काबू रखना चाहिए. समझदारी से काम लेना चाहिए, उसका लंबा करियर हो सकता है. वह कामयाब भी हो, पर जल्दबाजी में फैसला नहीं करना चाहिए. गहलोत मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय टोंक में मीडिया से बात कर रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में कार सवार युवकों ने मचाया उत्‍पात, नंबर प्‍लेट के ऊपर लिखा था न्‍यायाधीश