
जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग (JLN) पर एक न्यायधीश के नंबर प्लेट वाली कार में सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने ओटीएस चौराहे पर एक फौजी की गाड़ी को टक्कर मार दी. एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां ने बताया कि मामला एक्सीडेंट थाना पुलिस का होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की है.
फौजी की कार में मारी टक्कर
आरोपियों ने जिस कार से टक्कर से मारी उसके अगले हिस्से में न्यायाधीश की प्लेट लगी हुई थी. हाथरस (यूपी) के रहने वाले फौजी विजयवीर ने बताया कि उनके दादाजी जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार रात को वह रेलवे स्टेशन से खाना खाकर वापस लौट रहे थे.तभी ओटीएस चौराहे पर उनकी कार को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी थी.
कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई
इसके बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस पहुंची तो धमकी देने लगे कि बताऊंगा तुमको, हम कौन हैं. पुलिस के अनुसार टक्कर मारने वाली कार पर न्यायाधीश की पट्टी लगी थी. हालाकि, जज कार में मौजूद नहीं थे. हादसे के बाद न्यायाधीश की कार में सवार 4 जनों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. फिलहाल ऐक्सिंडेट पुलिस मामले की जांच ने जुटी है.
यह भी पढ़ें: "कष्ट तो है घबराहट भी हो रही है..." प्रेमानंद महाराज ने अस्पताल के बेड से भक्तों को भेजा संदेश
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.