'राजस्थान को बड़ी उम्मीदें थीं, मगर बजट में नाम तक नहीं आया'- बोले अशोक गहलोत

Budget 2024: अशोक गहलोत ने कहा कि आम बजट से राजस्थान को बहुत उम्मीदें थीं मगर लगता है राजनीतिक कारणों से पूरा बजट आंध्र प्रदेश और बिहार को सौंप दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Ashok Gehlot reaction on Budget 2024: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए इस बजट को राजनीतिक बजट करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बजट से राजस्थान को बड़ी उम्मीदें थीं, मगर इसमें राजस्थान का कोई नाम भी नहीं आया. अशोक गहलोत ने इसके साथ ही कहा कि इस बजट से ना तो बेरोजगारी कम होगी और ना ही इस बजट में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई उपाय सुझाए गए हैं. अशोक गहलोत से पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भी आरोप लगाया था कि इस बजट में राजस्थान को कुछ नहीं दिया गया क्योंकि बीजेपी लोकसभा चुनाव में यहां की 11 सीटें हार गई और उसने उसका बदला बजट में चुकाया है.

अशोक गहलोत ने कहा 'केवल आंध्र प्रदेश एवं बिहार को ही पूरे देश का बजट सौंप दिया'

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि बजट में 'राजस्थान को केवल निराशा हाथ लगी है, और ऐसा लगा कि राजनीतिक कारणों से केंद्र सरकार ने केवल आंध्र प्रदेश एवं बिहार को ही पूरे देश का बजट सौंप दिया हो'.

Advertisement

गहलोत ने लिखा,"भौगोलिक एवं सामाजिक रूप से हमारे राजस्थान को विशेष पैकेज की आवश्यकता थी परंतु पूरे बजट भाषण में राजस्थान का नाम तक नहीं आया."

Advertisement
"भौगोलिक एवं सामाजिक रूप से हमारे राजस्थान को विशेष पैकेज की आवश्यकता थी परंतु पूरे बजट भाषण में राजस्थान का नाम तक नहीं आया"

अशोक गहलोत ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया और कहा कि राजस्थान में पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में 'तथाकथित तथाकथित डबल इंजन की सरकार से डबल विकास के भ्रामक दावे करते थे'.

Advertisement

ERCP को लेकर बड़ी घोषणा की थी उम्मीद

गहलोत ने कहा कि आम बजट से उन्हें आशा थी कि इसमें पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिए जाने के बारे में कोई घोषणा की जाएगी और ERCP को विशेष फंड दिया जाएगा, मगर 'केंद्र सरकार ने ERCP पर भी कोई घोषणा ना कर राजस्थान के हितों के साथ खिलवाड़ किया है'.

"केंद्र सरकार ने ERCP पर भी कोई घोषणा ना कर राजस्थान के हितों के साथ खिलवाड़ किया है"

अशोक गहलोत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए रोजगार के मुद्दे पर भी केंद्र में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा,"पहले भाजपा सरकार का वादा 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष का था,परंतु अब 5 साल में 1 करोड़ इंटर्नशिप एवं 5,000 रुपये महीने देने की घोषणा बजट में की गई है."

'राजस्थान में 500 रुपये में मिलता था सिलेंडर, केंद्र क्यों नहीं दे सकता'

महंगाई के मुद्दे पर भी अशोक गहलोत ने बजट की आलोचना की और कहा कि इसमें ना तो ना तो पेट्रोल डीजल पर कोई टैक्स कम किया गया और ना ही रसोई गैस की कीमत कम गई. अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के इरादे पर सवाल उठाते हुए कहा,"राजस्थान में हमारी सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया था. जब राजस्थान राज्य ऐसा कर सकता है तो केन्द्र सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती?"

"राजस्थान में हमारी सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया था. जब राजस्थान राज्य ऐसा कर सकता है तो केन्द्र सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती?"

गहलोत ने कहा कि इस भाषण से जनता में निराशा है और 'ऐसा दिशाहीन बजट देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में शायद ही कामयाब हो'.

ये भी पढ़ें - 

Topics mentioned in this article