विज्ञापन

केंद्रीय बजट की वह 10 बातें जो राजस्थान के लोगों को जान लेनी चाहिए, फायदा या नुकसान?

राजस्थान के लिए वित्त मंत्री ने कोई स्पेशल ऐलान नहीं किये हैं. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान (Budget for Rajasthan) के लोगों को केंद्रीय बजट के जरिए क्या मिलेगा इसके बारे में जान लेना चाहिए.

केंद्रीय बजट की वह 10 बातें जो राजस्थान के लोगों को जान लेनी चाहिए, फायदा या नुकसान?

Central Budget 2024: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने साल 2024-25 के लिए पूरे देश का बजट पेश किया है. इस बजट में वित्त मंत्री ने बहुत ज्यादा बड़े ऐलान नहीं किए हैं. लेकिन इस बजट को दूरदर्शी बताया जा रहा है. हालांकि, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल से आम लोगों को काफी सारी उम्मीदें थी. लेकिन शायद बुनियादी सुविधाओं को लेकर विशेष ऐलान नहीं किया गया है. वैसे तो राजस्थान के लिए वित्त मंत्री ने कोई स्पेशल ऐलान नहीं किये हैं. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान (Budget for Rajasthan) के लोगों को केंद्रीय बजट के जरिए क्या मिलेगा इसके बारे में जान लेना चाहिए.

निर्मला सीतारमण ने इस बजट के जरिए बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है. क्योंकि निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करने इतिहास रच दिया है. इससे पहले भारत के वित्त मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई ने लगातार छह बजट पेश किए थे. लेकिन अब निर्मला सीतारमण इस रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. चलिए आपको बताते हैं निर्मला सीतारमण के बजट की वह 10 बातें जिससे राजस्थान के लोगों पर भी असर करेगा.

बजट की 10 बड़ी बातें

1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की शुरुआत करते हुए बताया कि बजट में 9 प्राथमिकताएं हैं. जिसमें कृषि, रोजगार, सामाजिक कल्याण, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा के अलावा गरीब, महिला, किसान युवा पर बजट में फोकस किया गया है.

2. बजट में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) को 5 साल के लिए बढ़ाए जाने का ऐलान किया है. इसके तहत सरकार ने गरीबों को मुक्त राशन उपलब्ध कराने के लिए योजना चलायी थी. अब यह योजना 2029 तक लिए चलेगी. जबकि इस योजना का लाभ 80 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा.

3. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और क्षमता बढ़ाने के लिए 1.5 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. इसके साथ यह भी कहा गया है कि उच्च पैदावार वाली किस्म की 9 फसलें लाएंगे. और दो साल में देश भर में एक करोड़ को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

4. बजट में ऐलान किया गया है कि 4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

5. सरकार रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी. सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी.

6. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि विनिर्माण क्षेत्र में MSME के लिए लोन गारंटी योजना लाई जाएगी, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि संकट से गुजर रहे एमएसएमई की कर्ज जरूरत सरकार-समर्थित कोष से पूरी की जाएगी. सरकार एमएसएमई खरीदारों के लिए टीआरईडीएस मंच पर अनिवार्य रूप से जुड़ने के लिए कारोबार की सीमा को 500 करोड़ रुपये से घटाकर 250 करोड़ रुपये करेगी. 

7. केंद्रीय बजट 2024-25 में महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है. इसके साथ ही कार्य बल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करने की घोषणा की गई है.

8. बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट 25000 तक बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद अब न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन या 80C का दायरा बढ़कर 75000 हो गया है. वहीं, न्यू टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है.

9. सरकार ने अब न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में फिर बदलाव कर दिया है. हालांकि पुराने टैक्स रिजीम में बदलाव नहीं किया गया है. अब जो नया टैक्स रिजीम है उसमें 3 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होगी. इसके बाद 
₹3 लाख से ₹7 लाख तक सिर्फ़ 5% टैक्स, ₹7 लाख से ₹10 लाख तक 10% टैक्स, ₹10 लाख से ₹12 लाख तक 15% टैक्स, ₹12 लाख से ₹15 लाख तक 20% टैक्स, ₹15 लाख से ज़्यादा आय पर 30% टैक्स का प्रावधान किया गया है. बता दें इससे पहले न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख की कमाई तक टैक्स नहीं लगता था.

10. केंद्र सरकार ने अपने बजट में कैंसर की दवाओं और मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी में बड़ी कटौती की घोषणा की. इसके साथ ही इम्पोर्टेड सोना, चांदी, चमड़े का सामान और सीफूड भी सस्ता हो जाएगा.

केंद्र सरकार के बजट 2024-25 में इन घोषणाओं का असर राजस्थान समेत देश के सभी राज्यों के लोगों पर सीधा पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ेंः NEET-UG परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को किया खारिज, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close