अशोक गहलोत ने साधा रवनीत सिंह पर निशाना, कहा- दुखद है... भाषा से बनाया जा रहा माहौल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विपक्ष के नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणियों की निंदा करते हुए गहलोत ने कहा कि देश में हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक गहलोत
जयपुर:

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर सियासी मैदान में उतर गए हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया और कहा कि वहां पार्टी एकतरफा जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अच्छा माहौल है. कांग्रेस यहां जीत हासिल करेगी. वहीं अशोक गहलोत ने रवनीत सिहं के टिप्पणी को लेकर भी अपना बयान दिया. उन्होंने उनकी टिप्पणी की भाषा की निंदा की और कहा कि ऐसी भाषा के लिए पार्टी के किसी भी नेता ने असहमती तक नहीं जताई.

पहली बार सुन रहा हूं ऐसी भाषा सुन रहा हूं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विपक्ष के नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणियों की निंदा करते हुए गहलोत ने कहा कि देश में हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''अपने जीवन में मैं पहली बार इस तरह की भाषा सुन रहा हूं. भाजपा से जुड़े नेता बोल रहे हैं पर भाजपा या आरएसएस कोई टिप्पणी भी नहीं कर रही.''

Advertisement

उन्होंने कहा,''दुख इस बात का है कि अगर कोई बेवकूफी कर भी देता है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं ... अमित शाह जी हैं ... (जेपी) नड्डा जी हैं ...भाजपा के किसी नेता ने यह नहीं कहा कि यह बहुत गलत है, हम इससे सहमत नहीं है. यह भी नहीं कहा.''

Advertisement

गहलोत ने कहा, ''यह मैं अपने जीवन में पहली बार देख रहा हूं कि इस प्रकार का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. देश में हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है. यह किसी भी रूप में उचित नहीं है. आज हुकूमत करने वाले लोग चुप क्यों है इसका जवाब देश को देना चाहिए.''

Advertisement

पूरे परीक्षण के बाद बनाया गया था नया जिला

राजस्थान की मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा गठित नए जिलों की समीक्षा करवाए जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''नए जिलों का गठन पूरा परीक्षण कर किया गया था. छोटे जिले प्रयोग के रूप में बनाए गए. और जिले बनाए जाने की गुंजाइश राजस्थान में है. और जिले बनने चाहिए जिससे आम लोगों को प्रशासनिक कामकाज के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़ा.''

यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत पर फोन टैपिंग केस में कसेगा शिकंजा? पूछताछ के लिए लोकेश शर्मा को मिला नोटिस

Topics mentioned in this article