'RPSC में खाली पदों के कारण भर्ती में हो रही देरी' अशोक गहलोत बोले- युवाओं में आक्रोश

अशोक गहलोत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार 10 महीने में RPSC का नया चेयरमैन तक नियुक्त नहीं कर सकी है और न ही सदस्यों के रिक्त पदों को भर सकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोक गहलोत का भाजपा सरकार पर हमला

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरपीएससी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर पाने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की कथनी और करनी का अंतर है जिससे युवाओं में आक्रोश है. आरपीएससी में रिक्त पदों के कारण भर्तियों में समय लग रहा है. जिन भर्तियों में साक्षात्कार हो रहे हैं उनमें कई-कई महीने लग जा रहे हैं और बेरोजगार युवाओं का इंतजार लम्बा होता जा रहा है.

'राजस्थान के युवाओं को छला'

अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा कि भाजपा ने राजस्थान के युवाओं को कैसे छला, यह एक उदाहरण है. भाजपा के नेताओं ने चुनाव से पहले युवाओं को गुमराह कर और हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैलाने के लिए आरपीएससी में सकारात्मक परिवर्तन कर परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का वादा किया था.

नए RPSC अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सवाल

पूर्व सीएम ने आगे लिखा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार 10 महीने में आरपीएससी का नया अध्यक्ष तक नियुक्त नहीं कर सकी है और न ही सदस्यों के रिक्त पदों को भर सकी है. यहां तक की पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार हुए एक निलंबित सदस्य तक को बर्खास्त नहीं करवा सकी है.''

Advertisement

यह भाजपा की कथनी और करनी का अंतर है, जिससे युवाओं में आक्रोश है. पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार, आरपीएससी में काली पदों के कारण भर्तियों में काफी समय लग रहा है. 

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan Politics: पायलट-गहलोत की मुलाकात का परिणाम है गुर्जर आंदोलन? कांग्रेस पर साजिश के लगे आरोप

Rajasthan Politics: निकाय और पंचायत उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, डोटासरा के गढ़ में हार गई कांग्रेस