Rajasthan News: राजस्थान के सियासी गलियारों में इस वक्त पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) के उस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सिर्फ 1 साल छोटे अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के फिर से मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) बनने की बात कह रहे हैं. मेघवाल का कहना है कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतने पर अशोक गहलोत ही सीएम बनेंगे. वो ना सिर्फ मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं, बल्कि सबसे पहले नंबर पर दौड़ रहे हैं. अशोक गहलोत के विकास कार्यों की हर जगह चर्चा है. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर हाईकमान चाहे तो वे फिर से सीएम बनने सकते हैं.
'वही ढर्रा, वही राग..अपने नामों से अनुराग'
पूर्व मंत्री के इस बयान पर अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने पहले ही कहा था. एक पार्टी जीतने और सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ती है. जबकि कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग नेता CM बनने तक ही सीमित रह जाते हैं. बस यही व्यक्तिगत स्वार्थ पार्टी हित पर हमेशा हावी रहता है, जिसका खामियाजा पूरी पार्टी उठाती है. अभी तो हार को एक वर्ष नहीं हुआ, 4 साल मजबूती और एकजुटता से पार्टी के लिए मेहनत करने का समय है. लेकिन वही ढर्रा, वही राग. अपने-अपने नामों से अनुराग..!!'
हर 5 साल में सरकार बदलने का 'रिवाज'
राजस्थान में हर 5 साल बाद सरकार बदलने का 'रिवाज' है. पिछले कुछ विधानसभा चुनाव के परिणामों में यह देखा गया है कि जनता एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंपती है. यह रिवाज वर्ष 1993 से चलता हुआ आ रहा है. हर चुनाव में सत्ताधार पार्टी 'रिवाज' बदलने का दावा तो करती है, मगर राज्य के 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालकर अपना फैसला सुना देते हैं, जो कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के पक्ष में होता है. इसी 'रिवाज' पर भरोसा करते हुए पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया है.
4 साल पहले शुरू हुई कुर्सी की लड़ाई
राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव होने में अभी 4 साल बाकी हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी में अभी से मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. सीएम की कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हुई लड़ाई का हर कोई गवाह है. भारतीय जनता पार्टी आज भी इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरती है. इस सब के बावजूद पूर्व मंत्री का कुर्सी को लेकर बयान देना कांग्रेस में सबकुछ ठीक न होने के संकेत दे रहा है.
आज जयपुर आने वाले हैं प्रधानमंत्री मोदीपूर्व मंत्री मेघवाल का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब सत्ताधारी भजनलाल सरकार राजस्थान में अपने 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. आज जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल होने वाले हैं. राजस्थान की जनता के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि पीएम मोदी पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसके तहत प्रदेश के 21 जिलों में दशकों से बना जल संकट समाप्त हो जाएगा. इतना ही नहीं, पीएम मोदी आज 43 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलन्यास भी करने वाले हैं, जिसके सीधा फायदा यहां की जनता को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 21 जिलों में आज खत्म होगा जल संकट, PM Modi जयपुर से करेंगे PKC-ERCP का उद्घाटन