विज्ञापन
9 minutes ago

PM Modi in Jaipur Highlights: भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान आए. वे यहां करीब 3 घंटे रहे. इस दौरान उन्होंने जयपुर के दादिया में 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही बिजली, पानी, सड़क व रेलवे से जुड़ी 46300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सबसे जरूरी, पीएम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन करके राजस्थान के 21 जिलों में दशकों से बने जल संकट को खत्म कर दिया. पीएम ने कहा कि उनके लिए पानी पारस है. पानी की कमी के दुख को वो समझते हैं. इसीलिए दो राज्यों के बीच 20 साल पुराने झगड़े को खत्म करके जनता को यह सौगात दी गई है. अब लोगों को पीने के लिए या फिर फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी.

PKC-ERCP में प्रमुख नदियां शामिल हैं. जैसे चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज शामिल हैं. नवनेरा बैराज से पानी गलवा बांध तक लाया जाएगा. यहां दो हिस्सों में ईसरदा बांध और बीसलपुर बांध तक पानी पहुंचेगा. नवनेरा से चंबल नदी पर जल सेतु बनाकर पानी मेज नदी तक आएगा. यहां से पंपिंग कर पहले बने गलवा बांध तक जाएगा. गलवा से 31 किलोमीटर दूर ईसरदा तक पानी पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बैराज का भी शिलान्यास करेंगे. कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर बैराज का निर्माण होगा.

Here are the LIVE Updates of PM Narendra Modi Rajasthan Visit

Jaipur PM Modi Speech: करीब 50 मिनट तक चला PM मोदी का संबोधन

जयपुर के दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 50 मिनट तक जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिया कि राजस्थान के विकास को कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी. इतनी बड़ी तादाद में महिलाएं यहां आईं, इसके लिए मैं सिर झुकाकर आपको नमन करता हूं. आज का यह अवसर आपके कारण है.

PM Modi in Jaipur LIVE Updates: नारी को सशक्त करने के लिए बीमा सखी योजना चला रही सरकार

जयपुर में पीएम मोदी ने कहा, '21वीं सदी के भारत के लिए नारी का सशक्त होना बहुत जरूरी है. नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए हम अनेक नई योजनाएं बना रहे हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को ड्रोन पायलट बना रहे हैं. राजस्थान सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है. एक नई योजना हम शुरू कर रहे हैं. बीमा सखी योजना, जिसके तहत गांवों में बहनों बेटियों को बीमा के काम से जोड़ा जाएगा. उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रारंभिक सालों में जब तक उनका काम जमे नहीं, उनको मानदंड के रूप में कुछ राशि भी दी जाती रहेगी.'

PM Modi Jaipur Visit LIVE Updates: 'ये प्रयास धरती मां की प्यास बुझाएगा'

पीएम मोदी ने कहा, 'जन भागीदारी से एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी चर्चा अभी मीडिया में कम है. ग्रीन वॉटर हार्वेस्टिंग से रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार हो रहा है. भारत के जिन राज्यों में पानी की समस्या है. अब तक तीन लाख रेन हार्वेस्ट इंस्ट्रक्टर बन चुके हैं. वर्षा के पानी को बचाने का ये प्रयास आने वाले दिनों में हमारी धरती माँ की प्यास को बुझायेगा.'

PM Modi Rajasthan Visit LIVE Updates: जब नरेंद्र मोदी से मिलने गए तो सीट पर नहीं बैठे थे भैरों सिंह शेखावत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में कहा, 'जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भैरों सिंह शेखावत और जसवंत सिंह मुझसे मिलने गुजरात आए थे. मैंने पूछा कैसे आए तो उन्होंने कहा आपसे ऐसे ही मिलने आए हैं. भैरों सिंह की उंगली पड़कर कई लोग राजनीति में आए हैं. लेकिन वो मेरे सामने बैठे नहीं. खड़े रहे. मैं हैरान रह गया. तब भैरों सिंह ने कहा कि आपने जो किया है वह बहुत बड़ा काम है. आपने नर्मदा नदी का पानी राजस्थान को दिया है. उसी की बदौलत राजस्थान के चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़, जालौर, बाड़मेर जिलों को नर्मदा का पानी मिल रहा है.'

Jaipur PM Modi LIVE Updates: 'आज पीने के पानी को समुद्र में जाने से रोक रहे दो राज्य'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे राजस्थान और मध्य प्रदेश मिलकर पानी साझा कर रहे हैं. पानी को समुद्र में जाने से बचा रहे हैं. कांग्रेस ने पानी पर सियासत की है. राजस्थान में ईआरसीपी योजना को रोकने के लिए भी कांग्रेस ने अड़चनें लगायी थी. राजस्थान मध्य प्रदेश के आने वाली पीढियों और सदियों का उज्जवल भविष्य आज इस मंच पर लिखा जा रहा है.'

Jaipur PM Modi LIVE: 'कांग्रेस ने जल विवाद को हमेशा बढ़ाने का काम किया'

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस कभी आम व्यक्ति की मुश्किलें आसान नहीं करना चाहती. कांग्रेस समाधान के बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को भी बढ़ावा देती है. जब गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब कच्छ में पानी पहुंचाने की परियोजना में भी अड़चने लगाने की कोशिश की गई थी.  लेकिन हमारी सरकार पानी का महत्व समझती है. पानी जहां भी पहुंचता है, वह नई ऊर्जा को जन्म देता है. मेरे लिए पानी पारस है.'

PM Modi Speech Today LIVE Updates: 'कांग्रेस ने जो 60 साल में नहीं किया हमने 10 साल में कर दिखाया'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आजादी के बाद पांच-छह दशकों में कांग्रेस ने जो काम किया, उससे ज़्यादा काम एक दशक में हमने करके दिखाया है. डबल इंजन की सरकार तेजी से जमीन पर उतर रही है. भाजपा ने जो वादे किए, उन्हें वह तेजी से पूरा कर रही है. आज का यह कार्यक्रम भी इसी की एक अहम कड़ी है. राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से 10 सालों से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. हमने आम आदमी के जीवन से मुश्किलें कम करने के लिए बहुत जोर दिया है. आजादी के बाद 5-6 दशकों में कांग्रेस ने जो काम किया से ज्यादा काम हमने 10 सालों में करके दिखाया है. आप राजस्थान का उदाहरण लीजिए. यहां बहुत क्षेत्र में सूखा पड़ता है. नदियों का पानी समुद्र में ऐसे ही बह जाता है. इसलिए जब अटल बिहारी वाजपेई ने नदियों को जोड़ने का विजन रखा था. उन्होंने इसके लिए कमेटी का भी गठन किया.'

Jaipur PM Modi Speech LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने जयपुर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में पेपर लीक माफिया ने जो किया, वह जनता के सामने है. युवाओं के सपने तोड़े गए हैं. पिछले एक साल में सरकार ने माफियाओं पर लगाम लगाई है. युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं. केंद्र सरकार किसानों के लिए जो राशि भेज रही है, राजस्थान सरकार उसमें अतिरिक्त राशि जोड़कर किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर रही है.

PM Modi Speech LIVE Updates: शेखावत के बाद राजे और अब शर्मा संभाल रहे जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

PM Modi in Rajasthan LIVE Updates: 'सुशासन और विकास की गारंटी बन रही डबल इंजन सरकार'

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'देश के राज्यों में डबल इंजन की सरकार सुशासन और विकास की गारंटी बन चुका है. इसीलिए देश के राज्यों में एक के बाद एक भाजपा की डबल इंजन की सरकारें बन रही है. देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 साल में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है. 60 साल के बाद भारत की जनता ने तीसरी बार केंद्र में एक ही पार्टी की लगातार सरकार बनायी है. हरियाणा और राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भी लोगों ने हमें जबरदस्त समर्थन दिया है. यह दिखाता है कि भाजपा के कामों पर जनता का कितना विश्वास है.'

Jaipur PM Modi LIVE Updates 'पीकेसी-ईआरसीपी से हर क्षेत्र में होगा फायदा'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कुछ दिन पहले मैं राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए यहां आया था. उस समिट में देश-दुनिया के बड़े निवेशक जुटे थे. आज PKC-ERCP परियोजना का शिलान्यास हुआ है. यह प्रोजेक्टर राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान करेगा. इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. राजस्थान के टूरिज्म को, किसानों को, नौजवान साथियों को, इससे बहुत फायदा होगा.

Jaipur PM Modi LIVE Updates: जयपुर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू

जयपुर के दादिया में पीएम मोदी ने गोविंद देव को प्रणाम और राम राम के साथ अपना संबोधन शुरू किया. इसके बाद उन्होंने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को एक साल पूरा करने पर बधाई दी. पीएम ने कहा कि राजस्थान में एक साल में उत्कृष्ठ परिणाम देने में भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने बहुत कठिन परिश्रम किया है. यह पहला वर्ष आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत नींव बना है. इसीलिए यह उत्सव सरकार के एक साल पूरी होने तक सीमित नहीं है. बल्कि ये राजस्थान के विकास का भी उत्सव है.

Jaipur PM Modi LIVE Updates: MoU से MoA बना PKC-ERCP

24 जनवरी 2024 को दिल्ली में किया गया पीकेसी-ईआरसीपी का समझौता ज्ञापन (MoU) आज (MoE) बन गया है. पीएम मोदी की मौजूदगी में इस पर त्रिपक्षीय समझौता हुआ है.

Jaipur PM Modi LIVE Updates: '58 हजार करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जाएंगे'

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दादिया में मंच को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हमारी सरकार का 1 साल पूरा हो गया है. इस राज्य स्तरीय समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए हैं. राजस्थान की जनता की तरफ से मैं उनका जोरदार तालियों से स्वागत करता हूं. इस ऐतिहासिक पल पर PKC-ERCP परियोजना का उद्घाटन होने वाले है. इससे राजस्थान के 21 जिलों से जल संकट खत्म हो जाएगा. इस सौगात के लिए मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हूं. राजस्थान में नए ट्यूबेल बनाने के लिए इस वक्त 200 जगह काम चल रहा है. आज ही के दिन 58 हजार करोड़ रुपये के टेंडर भी जारी किए जाएंगे.'

MP CM in Jaipur LIVE Updates: पीएम ने 20 साल पुराना झगड़ा खत्म किया

जयपुर के दादिया में मंच से भाषण देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'पीएम मोदी आज पीकेसी-ईआरसीपी का तोहफा देने वाले हैं. यह दिन सिर्फ पीएम मोदी की वजह से ही आया है, क्योंकि उन्होंने ही दो राज्यों के 20 साल पुराने झगड़े को खत्म किया. मध्य प्रदेश और राजस्थान भाग्यशाली है जो इस योजना का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों हो रहा है. आज के समय में इतनी बड़ी सौगात देने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.

PM Modi in Rajasthan LIVE: राजस्थान को 'सबसे ज्यादा पानी' का तोहफा

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने जयपुर के दादिया में मंच से कहा कि पीएम मोदी जो आज तोहफा देने जा रहे हैं, उससे अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान के पास सबसे ज्यादा पानी होगा.

Jaipur PM Modi LIVE Updates: भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को भेंट किया शंख

दादिया में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले फूलों का गुलदस्ता देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को शंख और श्रीनाथ जी की प्रतिमा भेंट की.

Jaipur PM Modi LIVE: पीएम मोदी की गाड़ी के आगे सिर पर कलश रखकर चलीं महिलाएं

जैसे ही पीएम मोदी दादिया में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर ओपन गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचे तो महिला ब्रिगेड अपने सिर पर कलश रखकर उनकी गाड़ी के आगे-आगे चलने लगीं. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पीएम के साथ लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे.

यहां लाइव देखें पीएम मोदी का प्रोग्राम

Jaipur PM Modi LIVE Updates: दादिया पहुंचे पीएम मोदी, लोगों का किया अभिवादन

ओपन गाड़ी में लोगों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादिया में आयोजित सभा स्थल पर पहुंच गए हैं. कुछ ही समय में वे मंच पर जाएंगे जहां सीएम भजनलाल शर्मा उनका स्वागत करेंगे.

Jaipur PM Modi LIVE Updates: दादिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

वायुसेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादिया में आयोजित जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ ही देर में वे जनता के बीच होंगे और उन्हें हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

Narendra Modi Rajasthan Tour LIVE Update: जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है. एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. कुछ ही देर में जयपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. सीएम भजनलाल शर्मा पहले ही दादिया पहुंच चुके हैं और जनसभा की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. उनके साथ राजसथान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौके पर मौजूद हैं.

PM Modi in Rajasthan: कुछ ही देर में जयपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी दिल्ली से रवाना हो चुके हैं और कुछ ही देर में जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. वहां से वे हेलीकॉप्टर में बैठकर दादिया जाएंगे और वहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Narendra Modi Rajasthan Tour: 'पीएम मोदी का राजस्थान से खास लगाव'

सतीश पूनिया ने कहा, 'संगठन के दिनों से ही पीएम मोदी का राजस्थान से लगाव है. नीतियों के माध्यम से उन्होंने हमेशा राजस्थान को मजबूत करने का काम किया है. राजस्थान को लेकर उनका विजन है, जिसे वो पूरा करने की हर कोशिश कर रहे हैं. पड़ोसी राज्यों से हुए झगड़ों को भी उन्होंने सुलझाने का काम किया है. पीकेसी-ईआरसीपी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.'

Jaipur PM Modi LIVE Update: पीएम मोदी की जनसभा के लिए जुटने लगी भीड़

जयपुर के दादिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. NDTV राजस्थान की टीम ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. वहां से एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें लोग नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी करीब 12 बजे यहां पहुंचकर जनता को कई हजार करोड़ की सौगातें देने वाले हैं.

PM Modi in Jaipur LIVE Update: पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

अजमेर के किशनगढ़ से पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर जा रही लोगों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जयपुर रोड टोल प्लाजा पर खड़ी एक बस से उसकी टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी पहचान राजोसी निवासी ग्राम सेवक गोविंद रैगर, लोहरवाड़ा प्रिंसिपल राकेश जीनगर और नसीराबाद निवासी लाधूसिंह रावत के रूप में हुई है.

MP CM in Jaipur LIVE Update: जयपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान आने से ठीक पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया है. एयरपोर्ट से सीएम यादव गाड़ी में बैठकर दादिया में आयोजित सभा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

PKC-ERCP से राजस्थान की 40% आबादी तक पहुंचेगा साफ पानी

राजस्थान की 2.80 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का पानी मिलेगा. पहले सिर्फ 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होती थी. लेकिन अब 2 लाख नया क्षेत्र जोड़ा जाएगा. इसका फायदा प्रदेश के 25 लाख किसान परिवारों को होगा. PKC-ERCP से राज्य की 40% आबादी तक साफ पानी पहुंचेगा. केंद्र सरकार 90% राशि पर फैसला कर सकती. वहीं परियोजना का 10 प्रतिशत खर्च ही राज्य सरकार वहन कर सकती है.

PM Modi Rajasthan Visit LIVE: पीकेसी-ईआरसीपी से राजस्थान के किन जिलों को फायदा?

झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, दूदू जिले की जनता को आज से पीने के पानी का संकट नहीं होगा. यहां के किसान को भी सिंचाई के लिए पानी मिलेगा.

Narendra Modi in Rajasthan LIVE: 'विकसित भारत' बनाने के लिए 'विकसित राजस्थान' जरूरी

दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए विकसित राजस्थान भी जरूरी है. इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा, इसमें रेल-सड़क सहित कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा.'

PM Modi Rally in Jaipur LIVE: जयपुर आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी का एक्सीडेंट

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए सवाई माधोपुर से जयपुर आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की स्कॉर्पियो गाड़ी का आज सुबह कुस्तला टोल के एक्सीडेंट हो गया. एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 4-5 कार्यकर्ता घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से फिर भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया और मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी को जयपुर रैफर कर दिया. वहीं जयप्रकाश सांवरिया व सुरजीत सिंह सहित अन्य का जिला अस्पताल में ही इलाज जारी है.

Rail Minister in Jaipur LIVE: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आएंगे जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी जयपुर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री राजस्थान को 6500 करोड़ रुपये की लागत की 4 रेल परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इनमें से 3 परियोजनाओं को शिलान्यास होंगे, जबकि 1 परियोजना का लोकार्पण होगा.

  1. 1204 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल लाइन का शिलान्यास.
  2. 1634 करोड़ रुपये की लागत की अजमेर-चंदेरिया रेल लाइन का शिलान्यास.
  3. लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेललाइन के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास.
  4. भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़तारोड-डेगाना-रतनगढ़ रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा.

Rajasthan CM Tweet: पीएम मोदी को बताया विकसित भारत का शिल्पकार

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार सुबह एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी को विकसत भारत का शिल्पकार बताया. उन्होंने लिखा, 'जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस खास अवसर पर राज्य स्तरीय 'एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए 'विकसित भारत के शिल्पकार' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आ रहे हैं. मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.'

Narendra Modi in Rajasthan Today LIVE: पीकेसी-ईआरसीपी से MP के 3217 गांवों को फायदा

पीकेसी-ईआरसीपी से मध्य प्रदेश के गुना, मुरैना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, धार, आगर मालवा, शाजापुर और राजगढ़ जिलों के 3,217 गांवों को लाभ मिलेगा. मालवा और चंबल क्षेत्र में 6.13 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और 40 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा. 

PM Modi in Jaipur LIVE: पूरा हो रहा अटल बिहारी वाजपेयी का सपना

MP के सीएम मोहन यादव ने कहा कि दो दशकों के प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नदियों को जोड़ने का सपना साकार हो रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान को सिंचाई व पेयजल सुविधाएं प्रदान करने के लिए वर्ष 2004 में यह नदी जोड़ो परियोजना प्रस्तावित की गई थी. हालांकि दोनों राज्यों के बीच जल बंटवारे पर समझौता न होने के कारण परियोजना को लागू नहीं किया जा सका.

Narendra Modi in Rajasthan LIVE Update: पीकेसी-ईआरसीपी पर होगा त्रिपक्षीय समझौता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में मौजूदगी के दौरान पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. यह परियोजना मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों के लिए समृद्धि लाएगी.

Narendra Modi in Rajasthan: 35 हजार करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर से 35 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं शामिल हैं.

PM Modi Rajasthan Tour LIVE: 11 हजार करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरी होने की खुशी में पीएम मोदी आज 11 हजार करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं. 

Jaipur PM Modi LIVE Update: पीएम मोदी के राजस्थान दौरे का शेड्यूल

PMO से जारी मिनट-टू-मिनट शेड्यूल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे. 11:25 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे. 11:50 बजे वे हेलीपेड से दादिया पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. करीब 1:30 बजे वे कार्यक्रम स्थल से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे. 1:40 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से प्लेन में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर 3:10 बजे पीएम मोदी दिल्ली पहुंच जाएंगे.

Close